वेदांता लिमिटेड के प्रवर्तकों ने 6,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरों को गिरवी रखा

By भाषा | Updated: November 26, 2021 22:56 IST2021-11-26T22:56:14+5:302021-11-26T22:56:14+5:30

Promoters of Vedanta Ltd pledge shares to raise Rs 6,000 crore | वेदांता लिमिटेड के प्रवर्तकों ने 6,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरों को गिरवी रखा

वेदांता लिमिटेड के प्रवर्तकों ने 6,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरों को गिरवी रखा

नयी दिल्ली , 26 नवंबर वेदांता लिमिटेड की प्रवर्तक कंपनियों ने कंपनी के अपने शेयर गिरवी रखकर 80 करोड़ डॉलर (करीब 6,000 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसकी प्रवर्तक कंपनियों ने धन जुटाने के लिए तीन समझौतों के तहत वेदांता में अपनी 242.26 करोड़ या 65.18 प्रतिशत हिस्सेदारी को गिरवी रखवाया है।

वेदांता के अनुसार पहले वित्तपोषण समझौते में ट्विन स्टार होल्डिंग्स लिमिटेड ने 40 करोड़ डॉलर की कुल राशि के लिए लंदन के स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के साथ एक समझौता किया है।

वही दूसरे समझौते में वेदांता नीदरलैंड इन्वेस्टमेंट्स बीवी ने लंदन के स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक से 15 करोड़ डॉलर हासिल किए।

इसके अलावा वेदांता रिसोर्सेज ने तीसरे समझौते में हांगकांग के स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक से 25 करोड़ डॉलर जुटाए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Promoters of Vedanta Ltd pledge shares to raise Rs 6,000 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे