प्रीमियर एनर्जीज की विनिर्माण क्षमता बढ़ाने के लिये अगले दो साल में 1,200 करोड़ रुपये निवेश की योजना

By भाषा | Updated: July 27, 2021 18:29 IST2021-07-27T18:29:50+5:302021-07-27T18:29:50+5:30

Premier Energy plans to invest Rs 1,200 crore in next two years to increase manufacturing capacity | प्रीमियर एनर्जीज की विनिर्माण क्षमता बढ़ाने के लिये अगले दो साल में 1,200 करोड़ रुपये निवेश की योजना

प्रीमियर एनर्जीज की विनिर्माण क्षमता बढ़ाने के लिये अगले दो साल में 1,200 करोड़ रुपये निवेश की योजना

नयी दिल्ली, 27 जुलाई सौर उपकरण बनाने वाली प्रीमियर एनर्जीज की अगले दो साल में करीब 1,200 करोड़ रुपये निवेश की योजना है। कंपनी यह निवेश सौर सेल और मोड्यूल विनिर्माण क्षमता बढ़ाकर सालाना 3,000 मेगावाट करने के लिये करेगी।

प्रीमियर एनर्जी के संस्थापक और प्रबंध निदेशक चिरंजीव सलूजा ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारी योजना विनिर्माण क्षमता बढ़ाकर 3,000 मेगावाट करने की है। हम कुल क्षमता में 1,000 मेगावाट का और इजाफा करने के लिये अगले चार महीनों में 500 करोड़ रुपये और अन्य 500 करोड़ रुपये अगले वित्त वर्ष में निवेश करने की योजना बना रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यानी हमारा लक्ष्य कुल 3,000 मेगावाट क्षमता का है जिसमें 1,250 मेगावाट मोड्यूल और 1,750 मेगावाट सेल विनिर्माण क्षमता होगी।’’

सलूजा ने कहा कि कंपनी अगले दो साल में 1,000 से 1,200 करोड़ रुपये निवेश की योजना बना रही है।

फिलहाल, प्रीमियर एनर्जीज की सालाना विनिर्माण क्षमता 1,250 मेगावाट मोड्यूल और 750 मेगावाट सेल्स की है।

बयान के अनुसार प्रीमियर एनर्जीज देश की प्रमुख सौर फोटोवोल्टिक सेल और मोड्यूल विनिर्माता कंपनी है। कंपनी ई-सिटी हैदराबाद में अपना नया आधुनिक संयंत्र शुरू करने की तैयारी में है।

इस संयंत्र को 483 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है।

इस कारखाने का औपचारिक उद्घाटान तेलंगाना के स्थानीय निकाय प्रशासन और शहरी विकास मंत्री के टी रामाराव 29 जुलाई को करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Premier Energy plans to invest Rs 1,200 crore in next two years to increase manufacturing capacity

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे