चार्जिंग केंद्र लगाने के लिए बिजली वितरण कंपनियों ने दस से अधिक विक्रेताओं को सूचीबद्ध किया

By भाषा | Updated: October 29, 2021 22:17 IST2021-10-29T22:17:35+5:302021-10-29T22:17:35+5:30

Power distribution companies empaneled more than ten vendors to set up charging centers | चार्जिंग केंद्र लगाने के लिए बिजली वितरण कंपनियों ने दस से अधिक विक्रेताओं को सूचीबद्ध किया

चार्जिंग केंद्र लगाने के लिए बिजली वितरण कंपनियों ने दस से अधिक विक्रेताओं को सूचीबद्ध किया

नयी दिल्ली 29 अक्टूबर दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर बिजली से चलने वाले वाहनों के लिये इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाने को लेकर तीन बिजली वितरण कंपनियों ने दस से अधिक विक्रेताओं को सूचीबद्ध किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली में तीन बिजली वितरण कंपनियों की तरफ से बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल) ने इस साल जुलाई में धीमी और तेज गति से चार्जिंग करने वाले चार्जिंग केंद्र लगाने के लिए इकाइयों का पैनल बनाने का लेकर निविदा जारी की थी।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली सरकार की इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत शहर में चार्जिंग संरचना के विस्तार के लिए दस से ज्यादा विक्रेताओं को समिति में शामिल किया गया है।

इस संबंध में टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के एक प्रवक्ता ने कहा, "हमें ईवी चार्जिंग केंद्र स्थापित करने के लिए 11 विक्रेताओं से पैनल में शामिल होने के लिये आवेदन मिले हैं। हमारे परिचालन क्षेत्र में अब तक आठ चार्जिंग केंद्र लगाए जा चुके हैं। हम अगले एक साल में 200 से अधिक ईवी चार्जिंग पॉइंट स्थापित करने का लक्ष्य बना रहे हैं।"

दिल्ली में विभिन्न हिस्सों में बिजली की आपूर्ति करने वाले बीएसईएस वितरण कंपनियों बीआरपीएल और बीवाईपीएल ने इस संबंध में फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Power distribution companies empaneled more than ten vendors to set up charging centers

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे