बिजली मांग बृहस्पतिवार को 1,88,452 मेगावाट के रिकार्ड स्तर पर पहुंची

By भाषा | Updated: January 29, 2021 17:26 IST2021-01-29T17:26:30+5:302021-01-29T17:26:30+5:30

Power demand reached a record level of 1,88,452 MW on Thursday | बिजली मांग बृहस्पतिवार को 1,88,452 मेगावाट के रिकार्ड स्तर पर पहुंची

बिजली मांग बृहस्पतिवार को 1,88,452 मेगावाट के रिकार्ड स्तर पर पहुंची

नयी दिल्ली, 29 जनवरी बिजली मंत्री आर के सिंह ने कहा कि बिजली मांग बृहस्पतिवार को अबतक के रिकार्ड स्तर 1,88,452 मेगावाट पहुंच गयी और जल्दी ही इसके 2,00,000 मेगावाट को पार कर जाने की उम्मीद है।

सिंह ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, ‘‘बिजली की मांग 28 जनवरी, 2021 को सुबह 9.42 पर नये रिकार्ड स्तर 1,88,452 मेगावाट पहुंच गयी। हम जिस दर से आगे बढ़ रहे हैं, जल्दी ही 2,00,000 मेगावाट को पार कर जाएंगे।’’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘दक्षिणी क्षेत्र में 28 जनवरी को सुबह 9.49 मिनट पर मांग सर्वाधिक 53,214 मेगावाट रही।’’

इससे पहले, 20 जनवरी को बिजली मांग 1,87,300 मेगावाट के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गयी थी।

बिजली मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार बिजली की अधिकतम मांग पिछले साल जनवरी में 1,70,970 मेगावाट तक गयी थी।

बिजली मांग में वृद्धि आर्थिक गतिविधियों में पुनरूद्धार को बताता है। इससे महामारी और उसकी रोकथाम के लिये लगाये गये ‘लॉकडाउन’ से प्रभावित वाणिज्यिक और आद्योगिक क्षेत्रों में मांग बढ़ी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Power demand reached a record level of 1,88,452 MW on Thursday

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे