पॉवेल ने 'समावेशी' सुधार को लेकर फेडरल रिजर्व की प्रतिबद्धता जतायी

By भाषा | Updated: November 9, 2021 20:56 IST2021-11-09T20:56:29+5:302021-11-09T20:56:29+5:30

Powell commits Federal Reserve to 'inclusive' reform | पॉवेल ने 'समावेशी' सुधार को लेकर फेडरल रिजर्व की प्रतिबद्धता जतायी

पॉवेल ने 'समावेशी' सुधार को लेकर फेडरल रिजर्व की प्रतिबद्धता जतायी

वाशिंगटन, नौ नवंबर (एपी) फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल ने मंगलवार को कहा कि असमानता अमेरिकी अर्थव्यवस्था को उसकी क्षमता तक पहुंचने से रोक सकती है।

उन्होंने साथ ही फेडरल रिजर्व की वंचित समूहों सहित व्यापक स्तर पर बेरोजगारी कम करने की प्रतिबद्धता जतायी।

पॉवेल ने मंगलवार को विविधता और समावेश के विषय पर आयोजित एक सम्मेलन में कहा, "मौद्रिक नीति लोगों के किसी विशेष समूह को लक्षित नहीं करती है ... हम केवल सबसे महत्वपूर्ण आंकड़े के बजाय पूरे श्रम बाजार में असमानताओं पर ध्यान देते हैं।"

पॉवेल की टिप्पणियां से पता चलता है कि मुद्रास्फीति के इस साल तीन दशक के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बावजूद फेडरल रिजर्व अपनी कम ब्याज दर की नीतियों को बदलने में क्यों संकोच कर रहा है।

पॉवेल ने कहा, "मजदूरी बढ़ रही थी, और सकारात्मक रूप से ऐसा हो रहा था, विशेष रूप से वेतनमान के निचले छोर पर यह हो रहा था। कई लोग जिन्होंने वर्षों तक संघर्ष किया था, उन्हें नौकरी मिल रही थी। बेरोजगारी में नस्लीय असमानता कम हो रही थी। ”

उन्होंने कहा, हालांकि महामारी से उपजी मंदी का सबसे बुरा असर निम्न-आय वाले श्रमिकों पर पड़ा और इससे बेरोजगारी में नस्लीय असमानता और बढ़ गयी। अब एक स्वस्थ सुधार हो कहा है जिससे ये रुझान बदल रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Powell commits Federal Reserve to 'inclusive' reform

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे