थोक दवा, चिकित्सा उपकरणों के लिये पीएलआई योजना को उद्योग से सकारात्मक प्रतिक्रिया: सरकार

By भाषा | Updated: December 1, 2020 21:03 IST2020-12-01T21:03:21+5:302020-12-01T21:03:21+5:30

Positive response from industry to PLI scheme for bulk medicine, medical devices: Government | थोक दवा, चिकित्सा उपकरणों के लिये पीएलआई योजना को उद्योग से सकारात्मक प्रतिक्रिया: सरकार

थोक दवा, चिकित्सा उपकरणों के लिये पीएलआई योजना को उद्योग से सकारात्मक प्रतिक्रिया: सरकार

नयी दिल्ली, एक दिसंबर रसायन एवं उर्वक मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि थोक दवाओं यानी औषधियों में उपयोग होने वाले प्रमुख रसायनों और चिकित्सा उपकरणों के लिये उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) को उद्योग से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।

मंत्रालय ने बयान में कहा कि थोक दवाओं के लिये 83 औषधि बनाने वाली कंपनियों से पीएलआई योजना के तहत 215 आवेदन मिले हैं।

वहीं चिकित्सा उपकरणों के लिये पीएलआई योजना के तहत 23 विनिर्माताओं से 28 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

मंत्रालय के अनुसार, ‘‘आवेदनों के मूल्यांकन की प्रक्रिया आज (मंगलवार) से शुरू हो गयी है और थोक दवाओं के मामलों में पीएलआई योजना के तहत 136 आवेदनों और चिकित्सा उपकरणों के मामले में 28 आवेदनों को मंजूरी दी जाएगी।’’

बयान में कहा गया है कि दवाओं के मामले में बढ़ती सुरक्षा की जरूरतों को देखते हुए, थोक दवाओं में घरेलू उत्पादन क्षमता को समर्थन से भारतीय औषधि उद्योग बाह्य झटकों से निपटने में सक्षम होगा।

इसमें कहा कि गया है कि चिकित्सा उपकरणों के लिये पीएलआई योजना से उत्पाद विविधीकरण और नवोन्मेषी तथा उच्च मूल्य के चिकित्सा उपकरणों के उत्पादन के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी।

सरकार ने तीन मार्च को थोक दवाओं और चिकित्सा उपकरणों के लिये उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजनाओं को मंजूरी दी थी। दोनों योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये संशोधित दिशानिर्देश 29 अक्टूबर को जारी किये गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Positive response from industry to PLI scheme for bulk medicine, medical devices: Government

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे