पीएनबी का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ तीन गुना होकर 1,023 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Updated: August 2, 2021 22:43 IST2021-08-02T22:43:24+5:302021-08-02T22:43:24+5:30

PNB's Q1 net profit triples to Rs 1,023 crore | पीएनबी का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ तीन गुना होकर 1,023 करोड़ रुपये पर

पीएनबी का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ तीन गुना होकर 1,023 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, दो अगस्त सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में तीन गुना होकर 1,023.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। मुख्य रूप से परिचालन खर्च में कमी तथा अच्छी वसूली से बैंक का मुनाफा बढ़ा है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 308.45 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। मार्च में समाप्त तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 586.33 करोड़ रुपये रहा था।

पीएनबी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 22,515 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 24,292.80 करोड़ रुपये रही थी। बैंक की ब्याज आय घटकर 20,638 करोड़ रुपये से 18,921 करोड़ रुपये पर आ गई।

तिमाही के दौरान बैंक का परिचालन लाभ बढ़कर 6,098.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 5,280 करोड़ रुपये था।

तिमाही के दौरान बैंक का परिचालन खर्च घटकर 4,722 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,156 करोड़ रुपये था।

पीएनबी ने कहा कि पहली तिमाही में उसकी कुल वसूली सुधार के साथ 8,270 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PNB's Q1 net profit triples to Rs 1,023 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे