एनएआरसीएल में हिस्सेदारी लेगा पीएनबी, 8,000 करोड़ रुपये के एनपीए को स्थानांतरित करने की योजना
By भाषा | Updated: June 5, 2021 18:06 IST2021-06-05T18:06:11+5:302021-06-05T18:06:11+5:30

एनएआरसीएल में हिस्सेदारी लेगा पीएनबी, 8,000 करोड़ रुपये के एनपीए को स्थानांतरित करने की योजना
नयी दिल्ली, पांच जून पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का इरादा राष्ट्रीय परिसंपत्ति पुनर्गठन कंपनी लि. (एनएआरसीएल) में हिस्सेदारी लेने का है। बैंक ने करीब 8,000 करोड़ रुपये की गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) की पहचान है जिसे वह प्रस्तावित ‘बैड बैंक’ में समाधान के लिए स्थानांतरित करेगा।
बैड बैंक से आशय ऐसे वित्तीय संस्थान से है, जो ऋणदाताओं की डूबी परिसंपत्तियां लेता है और उनका समाधान करता है।
पीएनबी के प्रबंध निदेशक एस एस मल्लिकार्जुन राव ने कहा, ‘‘एनएआरसीएल का गठन सभी बैंकों द्वारा किया जा रहा है। कुछ एनपीए अग्रिम को वसूली के लिए इस एआरसी में स्थानांतरित किया जाएगा। एनएआरसीएल में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का 51 प्रतिशत हिस्सा होगा। भारतीय स्टेट बैंक के बाद हम दूसरे सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक हैं।’’
उन्होंने कहा कि सभी बड़े बैंक इसमें योगदान दे रहे हैं लेकिन प्रत्येक की हिस्सेदारी 10 प्रतिशत से कम रहेगी।
राव ने बताया कि एनएआरसीएल के अगले महीने तक परिचालन में आने की उम्मीद है। पहले चरण में करीब 8,000 करोड़ रुपये का डूबा कर्ज एनएआरसीएल में स्थानांतरित किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।