पीएनबी की दिसंबर में क्यूआईपी से 7,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

By भाषा | Updated: November 3, 2020 16:59 IST2020-11-03T16:59:53+5:302020-11-03T16:59:53+5:30

PNB plans to raise Rs 7,000 crore from QIP in December | पीएनबी की दिसंबर में क्यूआईपी से 7,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

पीएनबी की दिसंबर में क्यूआईपी से 7,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

नयी दिल्ली, तीन नवंबर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) अगले महीने शेयर बिक्री के जरिये 7,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है। बैंक ने कहा है कि अपनी कारोबारी योजना के लिए पूंजी आधार को मजबूत करने को वह पूंजी जुटाने की तैयारी कर रहा है।

सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में ऋण की वृद्धि में सुधार होगा। हालांकि, बैंक का मानना है कि पूरे वित्त वर्ष के दौरान ऋण की वृद्धि पांच प्रतिशत से कम रहेगी।

पीएनबी के प्रबंध निदेशक एस एस मल्लिकार्जुन राव ने मंगलवार को मीडिया के साथ वर्चुअल बातचीत में कहा, ‘बैंक पहले ही टियर दो, अतिरिक्त टियर ए (एटी-1) बांड तथा पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) से 14,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बोर्ड की मंजूरी ले चुका है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसमें से 4,000 करोड़ रुपये टियर दो के हैं। इसमें से 2,500 करोड़ रुपये जुटाए जा चुके हैं, शेष 1,500 करोड़ और एटी-1 से अतिरिक्त 3,000 करोड़ रुपये 30 नवंबर से पहले जुटाए जाएंगे। हमारी दिसंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में क्यूआईपी से 7,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।

Web Title: PNB plans to raise Rs 7,000 crore from QIP in December

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे