वंचित महिलाओं को इलेक्ट्रिक कारें देगी पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस
By भाषा | Updated: March 8, 2021 19:13 IST2021-03-08T19:13:55+5:302021-03-08T19:13:55+5:30

वंचित महिलाओं को इलेक्ट्रिक कारें देगी पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस
नयी दिल्ली, आठ मार्च पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने सुविधाओं से वंचित महिलाओं को ड्राइविंग कौशल प्रदान करने के लिए एक नई पहल की घोषणा की है। कंपनी जयपुर और इंदौर में इन महिलाओं को इलेक्ट्रिक कारें भी प्रदान करेगी।
आवास वित्त कंपनी ने इस उद्देश्य से दिल्ली के एनजीओ आजाद फाउंडेशन से हाथ मिलाया है। कंपनी ने कहा कि उसकी नई पहल ‘वूमेंस ऑन व्हील्स’ कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) का हिस्सा है। इस परियोजनाओं को ‘शी’ का नाम दिया गया है।
इस कार्यक्रम की घोषणा आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर की गई है।
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने कहा, ‘‘इस भागीदारी के तहत जयपुर और इंदौर में महिलाओं को उपहार में इलेक्ट्रिक कारें दी जाएंगी। इससे इन शहरों की महिलाएं आजीविका कमा सकेंगी और वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।