पीएनबी फ्रॉड: प्रत्यर्पण की कोशिश शुरू होते ही अमेरिका से भागा मेहुल चौकसी

By पल्लवी कुमारी | Published: July 24, 2018 05:18 PM2018-07-24T17:18:42+5:302018-07-24T17:18:42+5:30

बता दें कि ये खबर तब आई है जब भारत सरकार मेहुल चौकसी के प्रत्यर्पण की कोशिश की तैयारी शुरू कर दी है। मेहुल चौकसी के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी है।

PNB Fraud: Mehul Choksi Moves To Antigua, Gets Local Passport, Say Officials | पीएनबी फ्रॉड: प्रत्यर्पण की कोशिश शुरू होते ही अमेरिका से भागा मेहुल चौकसी

पीएनबी फ्रॉड: प्रत्यर्पण की कोशिश शुरू होते ही अमेरिका से भागा मेहुल चौकसी

नई दिल्ली, 24 जुलाई: पंजाब नैशनल बैंक में 14 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोपी और गीतांजलि जेम्स के प्रमोटर मेहुल चौकसी के अमेरिका से भागने की खबर आई है। टाइम्स नाउ के मुताबिक आरोपी मेहुल चौकसी के अमेरिका से एंटीगुआ भागने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक इंटरपोल द्वारा जारी नोटिस के बाद एंटीगुआ के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है।

बता दें कि ये खबर तब आई है जब भारत सरकार मेहुल चौकसी के प्रत्यर्पण की कोशिश की तैयारी शुरू कर दी है। मेहुल चौकसी के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया हुआ है। खबरों के मुताबिक मेहुल चौकसी ने भारत के कानूनी दांव-पेंच से बचने के लिए सोमवार 23 जुलाई को एक नई चाल चली है। मेहुल चौकसी ने भारत सरकार से  गैर जमानती वॉरंट को रद्द करने की मांग भी की थी। इसके पीछे उसने तर्क दिया था कि उसके साथ मॉब लिंचिंग वाली घटना हो सकती है। 


 खबरों के मुताबिक चौकसी ने एंटीगुआ में काफी संपत्ति में निवेश कर वहां का नागरिकता ही हासिल कर ली है। एंटीगुआ के कानून के अनुसार अगर उस देश में कोई भी शख्स 4 लाख डॉलर का निवेश करता है तो उसे वहां की नागरिकता मिल सकती है। सूत्रों के मुताबिक चौकसी के एंटीगुआ का पासपोर्ट भी हासिल करने की भी खबरे सामने आ रही है। 

कोर्ट ने ईडी द्वारा दायर चार्जशीट का संज्ञान लेकर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट के तहत मार्च और जुलाई में मेहुल चौकसी के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया था। मेहुल चौकसी पीएनबी घोटाले का खुलासा होने के पहले ही देश छोड़कर फरार हो गया था। इसी मामले में उसका भांजा नीरव मोदी भी फरार है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: PNB Fraud: Mehul Choksi Moves To Antigua, Gets Local Passport, Say Officials

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे