लाइव न्यूज़ :

विश्वकर्मा योजनाः अफसर की लापरवाही और 75000 कारीगर मुफ्त टूलकिट से वंचित?, मंत्री राकेश सचान बोले- 60 दिन में बांटेंगे, जानें क्या है योजना

By राजेंद्र कुमार | Updated: May 25, 2025 17:43 IST

pm Vishwakarma Yojana: बढ़ई, कुम्हार, मोची, लोहार, स्वर्णकार, जुलाहा, दर्जी,  राजमिस्त्री, नाई, पेंटर आदि को प्रशिक्षण देकर मुफ्त  वितरित करती है.

Open in App
ठळक मुद्देविश्वकर्मा योजना के तहत 100 करोड़ रुपए की टूलकिट खरीदी जानी थी. एमएसएमई मंत्री राकेश सचान का दावा अगले दो माह में होगा टूलकिट का वितरण. विश्वकर्मा योजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लैगशिप योजना है.

लखनऊः उत्तर प्रदेश में उद्योग निदेशालय के अफसरों की लापरवाही के चलते बीते एक साल से विश्वकर्मा योजना के तहत 75 हजार कारीगरों को मुफ्त टूलकिट वितरित नहीं किए जा सके हैं. उद्योग निदेशालय के अफसरों की लापरवाही को सूबे के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने गंभीरता से लेते हुए इस मामले की जांच कराकर दोषी अफसरों को दंडित करने का ऐलान किया है. इसके साथ ही उन्होने कहा है कि अगले दो माह में विश्वकर्मा योजना के तहत प्रशिक्षण लेने वाले 75 हजार कारीगरों को मुफ्त टूलकिट वितरित किए जाएंगे.

इन कारीगरों को दी जाती है टूलकिट

विश्वकर्मा योजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लैगशिप योजना है. इसे उन्होंने ही पहली बार देश में शुरू किया था. इस योजना के तहत सरकार हर कारीगर को 15 हजार रुपए की टूलकिट बढ़ई, कुम्हार, मोची, लोहार, स्वर्णकार, जुलाहा, दर्जी,  राजमिस्त्री, नाई, पेंटर आदि को प्रशिक्षण देकर मुफ्त  वितरित करती है, ताकि कारीगर बेहतर तारीके से अपना कार्य करें.

उत्तर प्रदेश की इस योजना को 17 सितंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में लागू कर दिया. यूपी में इसी के बाद उक्त योजना में उद्योग निदेशालय के अफसरों ने लापरवाही बरती. हुआ यह की उद्योग निदेशालय के अफसरों ने  विश्वकर्मा योजना के तहत जेम पोर्टल के जरिए एक कंपनी से टूलकिट खरीदने का फैसला किया.

उस कंपनी को आपूर्ति करने का आदेश जारी कर दिया. बताया जाता है जिस कंपनी को टूलकिट की आपूर्ति करने का कार्य मिला था, वह कंपनी कई मानकों को पूरा नहीं करती थी. इसले लेकर तमिलनाडु की एक कंपनी हाईकोर्ट के स्थगनादेश ले आई. इसी के बाद टूलकिट वितरित का वितरण विवादों में घिर गया.

दोषी अफसरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी

यह मामला विभागीय मंत्री राकेश सचान के संज्ञान में आया तो उन्होंने उद्योग निदेशालय के उच्चाधिकारियों की क्लास लगाई और स्टे हटवाने के लिए हाईकोर्ट में सरकार के पक्ष को मजबूती से रखने को कहा. इस कार्य में वक्त लगा और सरकार को स्टे हटवाने में कई महीने लगे. इस कारण से बीते साल कारीगरों को टूलकिट बांटी नहीं जा सकी.

इस कवायद के बाद अब एमएसएमई मंत्री राकेश सचान का कहना है कि कुछ कारणों से बीते साल करीब 100 करोड़ रुपए की टूलकिट की खरीद नहीं हो सकी, परंतु अब टूलकिट खरीदने के बाबत सारी बाधा दूर कर ली गई है. अगले दो माह में विश्वकर्मा योजना के तहत प्रशिक्षण लेने वाले 75 हजार कारीगरों को टूलकिट वितरित किए जाएंगे.

पिछले साल चिन्हित किए गए सभी कारीगरों को टूलकिट वितरित करने के बाद इस वित्तीय वर्ष के लिए योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम शौरी किया जाएगा. इसके साथ ही जिन अफसरों की लापरवाही के कारण टूलकिट खरीदने में विलंब हुआ उसकी जांच कराकर दोषी पाए गए अफसरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. 

 

टॅग्स :उत्तर प्रदेशलखनऊयोगी आदित्यनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी