24,634 करोड़ रुपये और नेटवर्क 894 किमी?, 4 ‘मल्टी-ट्रैकिंग’ रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ के 18 जिलों को फायदा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 7, 2025 16:34 IST2025-10-07T16:33:39+5:302025-10-07T16:34:32+5:30

महाराष्ट्र के वर्धा से भुसावल के बीच 314 किमी की दूरी को कवर करने वाली तीसरी और चौथी लाइन हैं। महाराष्ट्र के गोंदिया और छत्तीसगढ़ में डोंगरगढ़ के बीच 84 किमी लंबी चौथी लाइन है।

pm narendra modi ₹24634 crore 894 km network 4 multi-tracking railway projects approved benefiting 18 districts Maharashtra, Madhya Pradesh, Gujarat Chhattisgarh | 24,634 करोड़ रुपये और नेटवर्क 894 किमी?, 4 ‘मल्टी-ट्रैकिंग’ रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ के 18 जिलों को फायदा

file photo

Highlightsमल्टी-ट्रैकिंग परियोजना से लगभग 3,633 गांवों, जनसंख्या लगभग 85.84 लाख है।दो आकांक्षी जिलों (विदिशा और राजनांदगांव) तक रेल संपर्क में वृद्धि होगी।भारतीय रेलवे की परिचालन दक्षता और सेवा विश्वसनीयता में सुधार होगा।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने करीब 24,634 करोड़ रुपये की लागत वाली चार ‘मल्टी-ट्रैकिंग’ रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ के 18 जिलों से गुजरने वाली इन चार परियोजनाओं से भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क में लगभग 894 किलोमीटर की वृद्धि होगी। बयान के मुताबिक, मंत्रिमंडल ने जिन परियोजनाओं को हरी झंडी दी है।

महाराष्ट्र के वर्धा से भुसावल के बीच 314 किलोमीटर की दूरी को कवर करने वाली तीसरी और चौथी लाइन हैं, महाराष्ट्र के गोंदिया और छत्तीसगढ़ में डोंगरगढ़ के बीच 84 किमी लंबी चौथी लाइन, गुजरात के वडोदरा और मध्य प्रदेश में रतलाम के बीच 259 किमी लंबी तीसरी और चौथी लाइन और मध्य प्रदेश में इटारसी-भोपाल-बीना के बीच 84 किलोमीटर लंबी चौथी लाइन शामिल हैं।

बयान के मुताबिक, स्वीकृत मल्टी-ट्रैकिंग परियोजना से लगभग 3,633 गांवों, जिनकी जनसंख्या लगभग 85.84 लाख है, तथा दो आकांक्षी जिलों (विदिशा और राजनांदगांव) तक रेल संपर्क में वृद्धि होगी।’’ इसके मुताबिक, बढ़ी हुई लाइन क्षमता से ट्रेन का परिचालन और सुलभ होगा, जिसके परिणामस्वरूप भारतीय रेलवे की परिचालन दक्षता और सेवा विश्वसनीयता में सुधार होगा।

Web Title: pm narendra modi ₹24634 crore 894 km network 4 multi-tracking railway projects approved benefiting 18 districts Maharashtra, Madhya Pradesh, Gujarat Chhattisgarh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे