PM Modi US Visit: द्विपक्षीय संबंधों के लिए नए अवसरों का रास्ता साफ, एसोचैम ने कहा-पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा सफल, इन सेक्टर में कई समझौते

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 24, 2023 04:49 PM2023-06-24T16:49:06+5:302023-06-24T16:50:16+5:30

PM Modi US Visit: उद्योग मंडल एसोचैम ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अमेरिका दौरे से दोनों देशों के बीच रणनीतिक और वाणिज्यिक संबंध नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं।

PM Modi US Visit Assocham said PM Modi visit to America successful many agreements in sectors Paving way for new opportunities for bilateral relations see list | PM Modi US Visit: द्विपक्षीय संबंधों के लिए नए अवसरों का रास्ता साफ, एसोचैम ने कहा-पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा सफल, इन सेक्टर में कई समझौते

photo-ani

Highlights द्विपक्षीय संबंधों, आपसी विश्वास के एक नए अध्याय की शुरुआत है।सिर्फ दोनों देशों को बल्कि पूरी दुनिया को लाभ होगा। सेमीकंडक्टर, ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी, रक्षा अधिग्रहण, आर्टेमिस समझौता आदि से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण समझौते हुए हैं।

PM Modi US Visit: उद्योग मंडल एसोचैम के अध्यक्ष शुभ्रकांत पांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका की यात्रा काफी सफल रही है। सेमीकंडक्टर, ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी, रक्षा अधिग्रहण, आर्टेमिस समझौता आदि से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण समझौते हुए हैं।

यह दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों, आपसी विश्वास के एक नए अध्याय की शुरुआत है। इससे न सिर्फ दोनों देशों को बल्कि पूरी दुनिया को लाभ होगा। जैसा की प्रधानमंत्री ने कहा कि भविष्य AI का है, अमेरीका-इंडिया का है। उद्योग मंडल एसोचैम ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अमेरिका दौरे से दोनों देशों के बीच रणनीतिक और वाणिज्यिक संबंध नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं।

जिसने द्विपक्षीय संबंधों के लिए नए अवसरों का रास्ता साफ कर दिया है। मोदी अमेरिका दौरा पूरा करने के बाद शनिवार को मिस्र के लिए रवाना हो गए। मोदी ने अमेरिका दौरे पर राष्ट्रपति जो बाइडन से वार्ता की और संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया।

एसोचैम के महासचिव दीपक सूद ने कहा, “प्रधानमंत्री के दौरे को तेजी से बदलती विश्व व्यवस्था में भारत-अमेरिका संबंधों में एक महत्वपूर्ण मोड़ के रूप में देखा जा रहा है। यह यात्रा दोनों देशों के हित में है।” उन्होंने कहा कि जहां मोदी ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेकर भारत की 'सॉफ्ट पावर' का प्रदर्शन किया, वहीं व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बाइडन के साथ प्रधानमंत्री के व्यक्तिगत संवाद ने दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के साझा सांस्कृतिक मूल्यों को प्रदर्शित किया।

उन्होंने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ (भारत में निर्मित) पहल के नतीजे रक्षा विनिर्माण के इलेक्ट्रॉनिक्स और रणनीतिक क्षेत्र में दिखने लगे हैं, और यह बात भारत में लड़ाकू जेट इंजनों के निर्माण के लिए जीई इलेक्ट्रिक और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के बीच हुए सौदे से स्पष्ट है। 

Web Title: PM Modi US Visit Assocham said PM Modi visit to America successful many agreements in sectors Paving way for new opportunities for bilateral relations see list

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे