पीरामल इंटरप्राइजेज का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में घटकर 426 करोड़ रुपये पर
By भाषा | Updated: November 11, 2021 19:18 IST2021-11-11T19:18:27+5:302021-11-11T19:18:27+5:30

पीरामल इंटरप्राइजेज का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में घटकर 426 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 11 नवंबर पीरामल इंटरप्राइजेज का एकीकृत शुद्ध लाभ तीस सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 32.12 प्रतिशत घटकर 426.49 करोड़ रुपये रहा।
वित्तीय सेवा श्रेणी की बिक्री में गिरावट और दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) के अधिग्रहण से संबंधित खर्च के कारण कंपनी का लाभ घटा है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को भेजी जानकारी में बताया कि इससे पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 628.31 करोड़ रुपये था।
कंपनी की जुलाई-सितंबर, 2021 तिमाही के दौरान परिचाल से आय घटकर 3,105.52 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 3,301.84 करोड़ रुपये थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।