पियाजियो ने अप्रैलिया एसएक्सआरा 125 प्री-बुकिंग शुरु की

By भाषा | Updated: April 2, 2021 19:58 IST2021-04-02T19:58:37+5:302021-04-02T19:58:37+5:30

Piaggio launches Aprilia SXara 125 pre-booking | पियाजियो ने अप्रैलिया एसएक्सआरा 125 प्री-बुकिंग शुरु की

पियाजियो ने अप्रैलिया एसएक्सआरा 125 प्री-बुकिंग शुरु की

मुंबई, दो अप्रैल पियाजियो ने शुक्रवार को अपने एसएक्सआर रेंज के स्कूटर, अप्रैलिया एसएक्सआर 125, को घरेलू बाजार में पेश करने से पहले इसकी प्री-बुकिंग शुरु करने की घोषणा की।

एक विज्ञप्ति में कहा गया कि अप्रैलिया एसएक्सआर 125 को कंपनी की डीलरशिप के माध्यम से 5,000 रुपये की प्रारंभिक राशि का भुगतान करके लॉन्च से पहले प्री-बुक की जा सकती है।

पिछले दिसंबर में, इतालवी प्रीमियम स्कूटर निर्माता ने देश में अप्रैलिया एसएक्सआर 160 को पेश किया था।

पिआजिओ इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डिएगो ग्रैफी ने कहा, ‘‘हमारे विशिष्ट उपभोक्ताओं के पास अब इस नवीनतम पेशकश, अप्रैलिया एसएक्सआर 125 को प्री-बुक करने का अवसर है।’’

उन्होंने कहा कि अप्रैलिया एसएक्सआर 160 भारत के लिए इटली में डिजाइन किया गया पहला स्कूटर था, जिसे नए अप्रिलिया डिजाइन के साथ भारतीय बाजार से काफी सराहना मिली। उन्होंने कहा, ‘‘हम अब SXR 125 को बाजार में पेश करने की तैयारी कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Piaggio launches Aprilia SXara 125 pre-booking

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे