पीएचडीसीसीआई ने पालतू पशुओं के भोजन उद्योग को बढ़ावा देने के उपाय सुझाए
By भाषा | Updated: July 2, 2021 13:51 IST2021-07-02T13:51:03+5:302021-07-02T13:51:03+5:30

पीएचडीसीसीआई ने पालतू पशुओं के भोजन उद्योग को बढ़ावा देने के उपाय सुझाए
नयी दिल्ली, दो जुलाई उद्योग मंडल पीएचडीसीसीआई ने सरकार से पालतू पशुओं, खासतौर से कुत्ते और बिल्ली, के भोजन के लिए अनिवार्य रूप से मानकों को लागू करने जैसे कदम उठाने की सिफारिश की है, ताकि यह उद्योग तेजी से वृद्धि हासिल कर सके।
इसके अलावा उद्योग मंडल ने पशुओं के भोजन को पांच प्रतिशत जीएसटी के दायरे में लाने और मसौदा पशु स्वास्थ्य प्रमाणपत्र को अधिसूचित करने का अनुरोध भी किया है।
पीएचडीसीसीआई ने पशुपालन और डेयरी विभाग में सचिव अतुल चतुर्वेदी को भेजे पत्र में कहा कि भारत में पालतू पशुओं का खाद्य उद्योग तेजी से बढ़ रहा है और इसमें 2.5 करोड़ पालतू कुत्तों और 45 लाख पालतू बिल्लियों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
इस पत्र में आगे कहा गया कि इस समय पालतू पशुओं के भोजन की बढ़ती मांग को पूरा करने की पर्याप्त क्षमता भारतीय उद्योग के पास नहीं है और आयातित सामग्री पर बहुत अधिक निर्भरता है।
उद्योग संघ ने कहा कि ऐसे में सही नीतियों, मानकों, व्यापार की सुविधा, गैर-शुल्क बाधाओं को कम करने, समान कराधान जैसे उपायों से उद्योग अपनी वास्तविक क्षमता तक पहुंच सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।