पीजीसीआईएल ने सीएसआर के तहत कश्मीर के 10 सैनिक विद्यालयों को उन्नत बनाया

By भाषा | Updated: September 27, 2021 21:07 IST2021-09-27T21:07:33+5:302021-09-27T21:07:33+5:30

PGCIL Upgrades 10 Sainik Schools of Kashmir under CSR | पीजीसीआईएल ने सीएसआर के तहत कश्मीर के 10 सैनिक विद्यालयों को उन्नत बनाया

पीजीसीआईएल ने सीएसआर के तहत कश्मीर के 10 सैनिक विद्यालयों को उन्नत बनाया

नयी दिल्ली, 27 सितंबर सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) ने सोमवार को कश्मीर के उरी में दस सेना सद्भावना विद्यालयों (एजीएस) को उन्नत और डिजिटलीकृत बनाकर समर्पित किया।

इन विद्यालयों की कक्षाओं को पावरग्रिड की कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल के तहत उन्नत और डिजिटलीकृत किया गया है।

इस समारोह में जीओसी 15 कोर के लेफ्टिनेंट जनरल डी पी पांडे, पावरग्रिड उत्तरी क्षेत्र- II के कार्यकारी निदेशक कैलाश राठौर और पीजीसीआईएल तथा भारतीय सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

पीजीसीआईएल ने दस सेना सद्भावना विद्यालयों को उन्नत बनाने के लिए भारतीय सेना को 3.09 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी है।

इन विद्यालयों में एजीएस-बोनियार (बारामुला), एजीएस-हाजीनार (कुपवाड़ा), एजीएस-वायने (बांदीपोरा), एजीएस-चंडीगाम (कुपवाड़ा), एजीएस-बडकोट (कुपवाड़ा), एजीएस-सोपोर (बारामुला), एजीएस-क्रुसान (कुपवाड़ा), एजीएस-बेहिबाग (कुलगाम), एजीएस-ऐशमुकम (अनंतनाग) और एजीएस-वुजूर (अनंतनाग) शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PGCIL Upgrades 10 Sainik Schools of Kashmir under CSR

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे