पीजीसीआईएल ने कोविड-19 से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं विस्तार में की मदद

By भाषा | Updated: May 29, 2021 19:02 IST2021-05-29T19:02:52+5:302021-05-29T19:02:52+5:30

PGCIL helps in expansion of health facilities to deal with Kovid-19 | पीजीसीआईएल ने कोविड-19 से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं विस्तार में की मदद

पीजीसीआईएल ने कोविड-19 से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं विस्तार में की मदद

नयी दिल्ली, 29 मई सरकारी कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (पीजीसीआईल) ने कोल्ड चेन उपकरण, ऑक्सीजन संयंत्रों और टीकाकरण के लिए इंसुलेटेट वाहनों की व्यवस्था कर कोविड-19 महामारी से निपटने में योगदान दिया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "पीजीसीआईएल कोविड-19 महामारी से निपटने के भारत के प्रयासों में सक्रिय रूप से मदद कर रही और और इसके लिए देश के विभिन्न राज्यों को सहायता दी है।"

पावर ग्रिड ने कहा कि उसने स्वास्थ्य सेवा की सुविधाएं अच्छी बनाने के प्रयासों में सहायता के लिए उसने कंपनी के समाजिक दायित्व (सीएसआर) के खाते से पंजाब, सिक्किम, मिजोरम जैसे राज्यों और केंद्रशासित क्षेत्र लद्दाख के लिए करीब 2.66 करोड़ रुपए के कोल्ड चेन उपकरण (181 आइस लाइन्ड रेफ्रीजरेटर और 130 डीप फ्रिजर) उपलब्ध कराए हैं।

कंपनी ने कहा कि लेह (लद्दाख) के दूरदराज के इलाकों में कोविड-19 टीकाकरण अभियान में मदद करने के लिए दो इंसुलेटेट वाहन भी प्रदान किए गए हैं।

कंपनी ऑक्सीजन संबंधी मदद प्रदान करने के लिए हरियाणा और राजस्थान में दो ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र भी स्थापित करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PGCIL helps in expansion of health facilities to deal with Kovid-19

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे