पश्चिम बंगाल में मंगलवार को पेट्रोल पंप की हड़ताल

By भाषा | Published: August 30, 2021 10:56 PM2021-08-30T22:56:15+5:302021-08-30T22:56:15+5:30

Petrol pump strike in West Bengal on Tuesday | पश्चिम बंगाल में मंगलवार को पेट्रोल पंप की हड़ताल

पश्चिम बंगाल में मंगलवार को पेट्रोल पंप की हड़ताल

पश्चिम बंगाल में करीब 3,000 पेट्रोल पंप 31 अगस्त को एक दिन की हड़ताल में शामिल होंगे। ‘वेस्ट बंगाल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसएिशन’ ने सोमवार को यह कहा। एसोसिएशन ने मानसून के दौरान एथनॉल मिश्रित पेट्रोल की आपूर्ति बंद करने और ईंधन की कम आपूर्ति रोकने की अपनी दो मांगों को लेकर मंगलवार को ‘न खरीद न बिक्री’ आंदोलन का आह्वान किया है। पेट्रोल पंपों की 24 घंटे की हड़ताल मंगलवार सुबह छह बजे से शुरू होगी। एसोसिएशन के संयुक्त सचिव प्रसन्नजीत सेन ने कहा, ‘‘एथनॉल मिश्रित पेट्रोल अत्यधिक ‘हाइग्रोस्कोपिक’ (वातावरण से नमी सोखने वाला) है। (मानसून के दौरान) यह वातावरण से पानी को सोख लेता है जबकि बारिश का पानी पेट्रोल पंपों पर भूमिगत टैंकों में चला जाता है। इससे डीलरों और उपभोक्ताओं दोनों को भारी परेशानी होती है। यह हमारे और खरीदारों के बीच अविश्वास का कारण भी बनता है।’’ उन्होंने कहा कि तेल विपणन कंपपनियों को इस मामले में लोगों को जागरूक करना चाहिए और मानसून के दौरान एथनॉल मिश्रित पेट्रोल की आपूर्ति रोक देनी चाहिए।’’ संगठन के उपाध्यक्ष स्नेहाशिष भाउमिक ने कहा कि दूसरा मुद्दा -- ईंधन की कम आपूर्ति से जुड़ी है। यह हमारी लंबे समय से चली आ रही मांग है जो कि अन्यत्र नही दिखाई देती है। ‘‘ईंधन के परिवहन के दौरान होने वाली क्षति में ही हमारे मुनाफे का बड़ा हिस्सा चला जाता है। यह मात्रा कुल ईंधन का एक प्रतिशत तक होती है। एक अैंक जिसमें की 12,000 लीटर ईंधन आता है उसमें ईंधन का नुकसान 12,000 रुपये तक हो सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Petrol pump strike in West Bengal on Tuesday

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे