मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार

By भाषा | Updated: May 29, 2021 14:03 IST2021-05-29T14:03:06+5:302021-05-29T14:03:06+5:30

Petrol price in Mumbai crosses Rs 100 | मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार

नयी दिल्ली, 29 मई मुंबई में पेट्रोल की कीमत शनिवार को 100 रुपए के पार चली गयी। इस महीने 15वीं बार पेट्रोल की कीमत बढ़ायी गयी है।

सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्यवृद्धि संबंघी अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल की कीमत में 26 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 28 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गयी है।

इस महीने 15वीं बार दोनों ईंधनों की कीमत बढ़ने के साथ देश में उनकी कीमत अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी है।

राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत पहले ही 100 रुपए के पार जा चुकी थी और शनिवार को मुंबई में भी इसने यह आंकड़ा पार कर लिया।

मुंबई में अब पेट्रोल की कीमत बढ़कर 100.19 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल की 92.17 प्रति लीटर हो गयी है।

राज्यों में वैट और फ्रेट शुल्कों जैसे स्थानीय करों के आधार पर ईंधन की कीमतों में अंतर रहता है।

दिल्ली में पेट्रोल इस समय 93.94 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 84.89 रुपए प्रति लीटर पर मिल रहा है।

चार मई के बाद से 15वीं बार ईंधन की कीमतें बढ़ायी गयी हैं।

राजस्थान के श्री गंगानगर जिले में इस समय पेट्रोल और डीजल की कीमत देश में सबसे ज्यादा है। वहां इनके भाव क्रमश: 104.94 रुपए प्रति लीटर और 97.79 रुपए प्रति लीटर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Petrol price in Mumbai crosses Rs 100

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे