फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल 83.92, डीज़ल 70.78 रुपये लीटर

By स्वाति सिंह | Published: May 17, 2018 04:23 PM2018-05-17T16:23:46+5:302018-05-17T16:26:14+5:30

पेट्रोल की कीमत में 22-23 पैसे की बढ़ोतरी हुई है वहीं डीजल में 22-24 पैसे की बढ़त देखने को मिली है।

Petrol price, diesel price, Petrol-diesel price hike, new price of Petrol-diesel | फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल 83.92, डीज़ल 70.78 रुपये लीटर

फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल 83.92, डीज़ल 70.78 रुपये लीटर

नई दिल्ली, 17 मई: एक बार फिर भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं. गुरुवार को लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल की कीमत में 22-23 पैसे की बढ़ोतरी हुई है वहीं डीजल में 22-24 पैसे की बढ़त देखने को मिली है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से हर बार एक रिकॉर्ड बनता जा रहा है। पेट्रोलिम कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइटके मुताबिक गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 75.32 हैं। वहीं, डीजल की कीमत 66.79 रुपये है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 83.16 रुपये, डीजल 71.12 रुपये तो कोलकाता में में पेट्रोल कि कीमत 78.01, डीजल 69.33 रुपये और चेन्नई में 78.16 रुपये और डीजल 70.49 रुपये है।    

इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 74.95 रुपये हुए थे, जबकि डीजल के दाम 66.36 रुपये था। मंगलवार को पेट्रोल पर 15 पैसे और डीजल पर 22 पैसे बढ़ाए गए थे। वहीं सोमवार को पेट्रोल की कीमत में 17 पैसे जबकि डीजल के मूल्य में 21 पैसे की वृद्धि हुई थी, जिससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 74.80 रुपये प्रति लीटर हो गई थी, वहीं डीजल 66.14 प्रति लीटर पहुंच गई था। 

बता दें, पिछले दिनों खबरें आई थीं कि कर्नाटक में चुनाव प्रचार की वजह से नरेंद्र मोदी सरकार के इशारे पर पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया, जिसके बाद इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ( आईओसी ) के चेयरमैन संजीव सिंह ने को सफाई देनी पड़ी थी और उन्होंने कहा था कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 24 अप्रैल से बदलाव नहीं करना इन्हें स्थिर बनाने के उद्देश्य से उठाया गया कदम है। उन्होंने कहा था कि कर्नाटक चुनावों के समय यह होना महज संयोग है। 

Web Title: Petrol price, diesel price, Petrol-diesel price hike, new price of Petrol-diesel

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे