पेट्रोल 83.13 रुपये लीटर की दर के साथ दिल्ली में दो साल के उच्चतम स्तर पर, डीजल 73.32 रुपये पर

By भाषा | Published: December 5, 2020 01:51 PM2020-12-05T13:51:43+5:302020-12-05T13:51:43+5:30

Petrol is at a two-year high in Delhi with a rate of Rs 83.13 a liter, diesel at Rs 73.32 | पेट्रोल 83.13 रुपये लीटर की दर के साथ दिल्ली में दो साल के उच्चतम स्तर पर, डीजल 73.32 रुपये पर

पेट्रोल 83.13 रुपये लीटर की दर के साथ दिल्ली में दो साल के उच्चतम स्तर पर, डीजल 73.32 रुपये पर

नयी दिल्ली, 5 दिसंबर वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की तेजी के बीच देश की सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल का भाव 27 पैसे और डीजल का भाव 25 पैसे प्रति लीटर तेज कर दिया है।

इस बढ़ोतरी से दिल्ली में पेट्रोल 82.86 रुपये से बढ़ कर 83.13 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जो दो साल का उच्चतम स्तर है।

इसी तरह डीजल 73.07 रुपये की जगह 73.32 रुपये लीटर हो गया है।

वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की तेजी के बीच घरेलू तेल कंपनिया 20 नवंबर से डीजल और पेट्रोल के भावों में 13 बार वृद्धि कर चुकी है।

दिल्ली में पेट्रोल इन 16 दिनों में 2.07 रुपये और डीजल 2.86 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

वैश्विक बाजार में कच्चा तेल अक्टूबर के अंत से अब तक 34 प्रतिशत महंगा हो चुका है। 30 अक्टूबर को ब्रेंट क्रूड का भाव प्रति बैरल 36.9 डॉलर था, जो 4 दिसंबर को 49.5 डॉलर पर था। बाजार को लगता है कि कोविड19 का टीका मिल जाने के बाद अब दुनिया में कारोबार तेज होगा और ईंधन की मांग बढ़ेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Petrol is at a two-year high in Delhi with a rate of Rs 83.13 a liter, diesel at Rs 73.32

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे