पेट्रोल कीमतें 3 साल के उच्चस्तर पर, डीजल ने भी बनाया रिकार्ड

By IANS | Updated: January 24, 2018 17:01 IST2018-01-24T17:00:38+5:302018-01-24T17:01:27+5:30

दिल्ली में पेट्रोल 72.43 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है, जो पिछले तीन साल की सर्वाधिक ऊंची कीमत है।

Petrol-diesel prices made highest record in 3 years | पेट्रोल कीमतें 3 साल के उच्चस्तर पर, डीजल ने भी बनाया रिकार्ड

पेट्रोल कीमतें 3 साल के उच्चस्तर पर, डीजल ने भी बनाया रिकार्ड

पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं और बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और अन्य महानगरों में इनकी कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। इंडियन ऑयल कॉर्प के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल 72.43 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है, जो पिछले तीन साल की सर्वाधिक ऊंची कीमत है। पिछली बार साल 2014 के अगस्त में इसकी कीमत 72.51 रुपये प्रति लीटर थी। 

कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 75.13 रुपये, 80.30 रुपये और 75.12 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है। इससे पहले कोलकाता में पेट्रोल की कीमतें 2014 के अक्टूबर में सर्वोच्च स्तर पर थीं और 75.46 रुपये प्रति लीटर थी। मुंबई में साल 2014 के अगस्त में 80.60 रुपये प्रति लीटर थी और चेन्नई में साल 2014 के अगस्त में ही सबसे ऊंची दर 75.78 रुपये प्रति लीटर थी। 

दिल्ली में बुधवार को डीजल की कीमत 63.38 रुपये प्रति लीटर रही। वहीं, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 66.04 रुपये, 67.50 रुपये और 66.84 रुपये प्रति लीटर रही। डीजल का व्यापक उपयोग माल ढुलाई में होता है, जिसमें खाद्य उत्पादों की ढुलाई भी शामिल है। इसकी कीमतें बढ़ने से विभिन्न उत्पादों की कीमतें बढ़ जाती हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि डीजल की कीमतें बढ़ने से मुद्रास्फीति बढ़ेगी। 
 

Web Title: Petrol-diesel prices made highest record in 3 years

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे