Petrol Diesel Price Today: लखनऊ से मुंबई तक, जानें आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत

By आकाश चौरसिया | Updated: May 28, 2024 10:58 IST2024-05-28T10:52:47+5:302024-05-28T10:58:28+5:30

Petrol Diesel Price Today: दिल्ली और उससे सटे मेट्रो शहर में पेट्रोल और डीजल के दाम में ज्यादा रेट में पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनियां अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी करती हैं।

Petrol Diesel Price Today 28 May | Petrol Diesel Price Today: लखनऊ से मुंबई तक, जानें आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत

फाइल फोटो

Highlightsदेश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमत जारी ये रेट 28 मई को रिलीज हुए थेअब आपके शहर में क्या हैं ताजे रेट, यहां जानिए

Petrol Diesel Price Today: डीजल और पेट्रोल के दाम देश भर में 28 मई को रिलीज हो गए हैं। ईंधन के दाम इस बात पर भी निर्भर करते हैं कि अंतरराष्ट्रीय बाजर में क्रूड ऑयल के प्राइस क्या हैं। इसका प्रभाव कुछ हद तक देश में जारी ईंधन के रेट पर भी पड़ता है। हालांकि, सरकारी तेल कंपनियों ने आज तेल के दाम सुबह 6 बजे रिलीज कर दिए हैं। 

आज, दिल्ली और उससे सटे मेट्रो शहर में पेट्रोल और डीजल के दाम में ज्यादा रेट में पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनियां अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी करती हैं। आइए जानते हैं ईंधन की नई कीमतें। 

28 मई तक, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार जारी रही, 104.21 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई, जबकि डीजल की कीमत 92.15 रुपये प्रति लीटर थी। 28 मई तक डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है। साथ ही दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर है। 

चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रु और डीजल की कीमत 92.34 रु प्रति लीटर है। जबकि, कोलकाता में पेट्रोल की कीमतें 103.94 रु और डीजल के दाम 90.76 रु प्रति लीटर है। नोएडा में पेट्रोल की कीमतें 94.83 रु और डीजल के दाम 87.96 रु प्रति लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल के दाम 94.65 रु और डीजल के दाम 87.76 रु प्रति लीटर है। 

बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 99.84 रु और डीजल के दाम 85.93 रु प्रति लीटर है। वहीं हैदराबाद में पेट्रोल के दाम 107 रु और डीजल के दाम 95.65 रु प्रति लीटर है। जयपुर में पेट्रोल के दाम 104.88 रु और डीजल के दाम 90.36 रु प्रति लीटर है। वहीं, त्रिवेंद्रम में पेट्रोल के दाम 107.56 रु और डीजल के प्राइस 96.43 रु प्रति लीटर है। इसके साथ ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में पेट्रोल के दाम 101.06 रु और डीजल के दाम 92.64 रु प्रति लीटर है। 

Web Title: Petrol Diesel Price Today 28 May

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे