महंगाई की मार झेल रही आम जनता को राहत नहीं, फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
By रामदीप मिश्रा | Updated: January 22, 2018 15:36 IST2018-01-22T10:25:42+5:302018-01-22T15:36:50+5:30
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 72.23 पैसे प्रति लीटर है। वहीं पिछले गुरुवार (18 जनवरी) को दिल्ली में पेट्रोल 71.56 रुपए प्रति लीटर था, जोकि करीब तीन साल का सबसे ऊपरी स्तर था।

petrol 2
महंगाई की मार झेल रही जनता को राहत मिलते दिखाई नहीं दे रही है। दरअसल, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जिसका सीधा असर आम जनता की पॉकेट पर पड़ रहा है। सोमवार (22 जनवरी) को मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 80.10 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है। जबकि, डीजल की कीमत 67.10 रुपए हो गई है।
इसके अलावा दिल्ली में 72.23 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल है। वहीं, पिछले गुरुवार (18 जनवरी) को दिल्ली में पेट्रोल 71.56 रुपए प्रति लीटर था, जोकि करीब तीन साल का सबसे ऊपरी स्तर था। इस बीच मोदी सरकार का कहना है कि वह लगातार पेट्रोल और डीजल को उत्पाद को वस्तु एवं सेवा कर (GST) के दायरे में लाने की कोशिश में जुटी हुई है।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कहना है कि सरकार लगातार पेट्रोल-डीजल और केरोसीन को जीएसटी के दायरे में लाने की कोशिश में लगी हुई है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस मसले को लेकर जीएसटी परिषद जल्द कोई फैसला ले सकती है।
बता दें,जीएसटी को पेट्रोलियम के दायरे से बाहर रखा गया है। राज्यों की ओर से इस पर लगाए गए करों के अनुसार हर राज्य में इनकी कीमतों पर अंतर देखा जाता है।
उल्लेखनीय है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर उस समय असर पड़ता है जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आता है और इस समय कच्चे तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।