पेटीएम ने ईशॉप्स को शेयरों में बदलने के लिए कर्मचारियों को 22 सितंबर तक का समय दीया

By भाषा | Updated: September 18, 2021 00:14 IST2021-09-18T00:14:06+5:302021-09-18T00:14:06+5:30

Paytm gives employees till September 22 to convert eShops into shares | पेटीएम ने ईशॉप्स को शेयरों में बदलने के लिए कर्मचारियों को 22 सितंबर तक का समय दीया

पेटीएम ने ईशॉप्स को शेयरों में बदलने के लिए कर्मचारियों को 22 सितंबर तक का समय दीया

नयी दिल्ली 17 सितंबर डिजिटल भुगतान और वित्तीय कंपनी पेटीएम ने अक्टूबर में 16,600 करोड़ रुपये के आईपीओ लाने की योजना से पहले अपने कर्मचारियों को कर्मचारी शेयर विकलप योजना (ईशाप्स) को शेयरों में बदलने के लिए 22 सितंबर तक का समय दिया है। इस खबर से जुड़े एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने अपने कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में पूछा है कि क्या वे अपने कर्मचारी शेयर विकल्प योजना (ईएसओपी) को शेयरों में परिवर्तित करने में इच्छुक है।

ईमेल के अनुसार कर्मचारियों को ईएसओपी पर निर्णय के लिए 22 सितंबर तक का समय दिया गया है।

सूत्रों ने कहा कि नामित कर्मचारियों के लिए शेयर बेचने या खरीदने की समय सीमा 27 सितंबर है जबकि प्रमुख प्रबंधन कर्मचारी और शेयरधारकों के लिए यह समय सीमा 22 सितंबर है।

उन्होंने कहा, ‘‘निर्णय लेने के बाद उनमे कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। सितंबर 2021 तक पेटीएम की कुल चुकता पूंजी 60,72,74,082 रुपये है।’’

कंपनी रजिस्ट्रार (आरओसी) की फाइलिंग के अनुसार पेटीएम के 200 से अधिक कर्मचारियों ने अपने ईएसओपी को शेयरों में बदल दिया है।

सूत्रों ने कहा, ‘‘चुकता पूंजी और लगभग 1.47 लाख करोड़ रुपये के अनुमानित मूल्यांकन के आधार पर पेटीएम अपने कर्मचारियों के लिए अपार धन सृजन को बढ़ावा देगा।’’

पेटीएम ने भुगतान उद्योग में सबसे अधिक सकल व्यापारिक मूल्य 4.03 लाख करोड़ रुपये की सूचना दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Paytm gives employees till September 22 to convert eShops into shares

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे