संसदीय समिति ने मैगनीज अयस्क भंडार की खोज की सिफारिश की
By भाषा | Updated: December 21, 2021 20:18 IST2021-12-21T20:18:02+5:302021-12-21T20:18:02+5:30

संसदीय समिति ने मैगनीज अयस्क भंडार की खोज की सिफारिश की
नयी दिल्ली, 21 दिसंबर संसद की एक समिति ने मैगनीज अयस्क एवं अन्य खनिजों के भंडार की झारखंड, ओडिशा एवं कर्नाटक में खोज करने की सिफारिश की है।
मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस्पात मंत्रालय के लिए गठित संसद की परामर्श समिति ने इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी में मैगनीज के इस्तेमाल की संभावना टटोलने के लिए एक शोध एवं विकास टीम बनाने का भी सुझाव दिया है।
परामर्श समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए इस्पात मंत्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने अपने मंत्रालय से संबद्ध केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों को मैगनीज अयस्क की खोज में लगने का निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकारों के साथ मिलकर मैगनीज भंडार की संभावनाएं तलाशी जाएं। इस बैठक में इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी मौजूद थे।
संसदीय समिति ने खनिज भंडारों के लिए मशहूर झारखंड, ओडिशा एवं कर्नाटक में मैगनीज अयस्क की खोज पर विशेष ध्यान देने को कहा है। इसके लिए संबंधित क्षेत्रों का सर्वे करने को कहा गया है।
समिति ने मैगनीज अयस्क के इस्तेमाल, भारत में इसके उत्पादन और सरकारी उपक्रम एमओआईएल की भूमिका को लेकर भी चर्चा की। एमओआईएल घरेलू उत्पादन में करीब 45 प्रतिशत योगदान देता है।
इसके अलावा समिति ने ई-वाहनों में लगने वाली बैटरियों में मैगनीज के इस्तेमाल की संभावना तलाशने के लिए एक शोध एवं विकास टीम बनाने को भी कहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।