पैकबंद गेहूं आटा बाजार में पारले प्रोडक्ट्स कस प्रवेश

By भाषा | Updated: June 7, 2021 17:37 IST2021-06-07T17:37:14+5:302021-06-07T17:37:14+5:30

Parle Products' tight entry in the packaged wheat flour market | पैकबंद गेहूं आटा बाजार में पारले प्रोडक्ट्स कस प्रवेश

पैकबंद गेहूं आटा बाजार में पारले प्रोडक्ट्स कस प्रवेश

दिल्ली, सात जून बिस्कुट और स्नैक्स बनाने वाली प्रमुख कंपनी, पारले प्रोडक्ट्स ने पारले-जी ब्रांड के तहत पैकबंद गेहूं का आटा बाजार में उतारने की घोषणा की।

पारले प्रोडक्ट्स के सीनियर कैटेगरी हेड, मयंक शाह ने सोमवार को पीटीआई-भाषा से कहा, "पारले बाजार में 'पार्ले जी चक्की आटा' की पेशकश के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहा है। ब्रांडेड आटा खंड में भारी अवसर मौजूद है और महामारी फैलने के बाद से इसमें तेजी आई है। अनब्रांडेड और खुले आटे की जगह पैकेज्ड ब्रांडेड आटे की ओर बाजार का झुकाव बढ़ रहा है।"

शाह ने कहा कि चुनिंदा अच्छी गुणवत्ता वाले गेहूं से बना पारले जी चक्की आटा बाजार के रुख को बदलने की क्षमता रखता है, जो लंबे समय में उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य में सुधार करेगा।

1929 में स्थापित पारले-जी बिस्कुट, स्नैक्स और कन्फेक्शनरी श्रेणियों में काम करता है।

पारले जी चक्की आटा अभी उत्तर और पश्चिम क्षेत्रों में दो , पांच और 10 किग्रा के पैकेट में क्रमशः 102 रुपये, 245 रुपये और 450 रुपये में बाजार में उतारा जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Parle Products' tight entry in the packaged wheat flour market

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे