पराग मिल्क ने वसा रहित दूध खंड में प्रवेश किया, कीमत 120-140 रुपये प्रति लीटर

By भाषा | Updated: June 29, 2021 19:32 IST2021-06-29T19:32:57+5:302021-06-29T19:32:57+5:30

Parag Milk enters fat-free milk segment, priced at Rs 120-140 per liter | पराग मिल्क ने वसा रहित दूध खंड में प्रवेश किया, कीमत 120-140 रुपये प्रति लीटर

पराग मिल्क ने वसा रहित दूध खंड में प्रवेश किया, कीमत 120-140 रुपये प्रति लीटर

नयी दिल्ली, 29 जून पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड ने मंगलवार को अपने प्रीमियम दूध ब्रांड ‘प्राइड ऑफ काउज’ के तहत वसा रहित दूध खंड में प्रवेश की घोषणा की।

कंपनी ने बताया कि मुंबई, पुणे और सूरत में वसा रहित दूध 120 रुपये प्रति लीटर, जबकि दिल्ली में 140 रुपये प्रति लीटर के भाव पर उपलब्ध होगा।

यह दूध कंपनी के मौजूदा सदस्यता आधारित मॉडल पर भी उपलब्ध होगा।

कंपनी के चेयरमैन देवेंद्र शाह ने एक बयान में कहा, ‘‘वसा रहित दूध की पेशकश के साथ हम ‘प्राइड ऑफ काउज’ ब्रांड के तहत अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहे हैं, जो खास ग्राहकों के लिए है।’’

उन्होंने कहा कि बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कंपनी 2026 तक अपनी दूध उत्पादन क्षमता को दो लाख लीटर तक बढ़ाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Parag Milk enters fat-free milk segment, priced at Rs 120-140 per liter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे