पेज इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 45 प्रतिशत बढ़ा

By भाषा | Updated: November 11, 2021 17:53 IST2021-11-11T17:53:55+5:302021-11-11T17:53:55+5:30

Page Industries net profit up 45 percent in Q2 | पेज इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 45 प्रतिशत बढ़ा

पेज इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 45 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली, 11 नवंबर परिधान बनाने वाली कंपनी पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शुद्ध लाभ तीस सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 44.76 प्रतिशत बढ़कर 160.48 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने शेयर बाजार को बृहस्पतिवार को बताया कि इससे पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसे 110.86 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी की परिचालन आय जुलाई-सितंबर, 2021 तिमाही के दौरान 46.43 प्रतिशत बढ़कर 1,084.01 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 740.30 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का कुल खर्च चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 874.54 करोड़ रुपये रहा। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 598.11 करोड़ रुपये था।

कंपनी के प्रबंध निदेशक सूंदर जीनोमल ने कहा, "जुलाई-सितंबर, 2021 में उच्चतम शुद्ध लाभ दर्ज करने के साथ हम कंपनी की दीर्घकालिक विकास संभावनाओं को पूरा करने के लिए आश्वस्त हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Page Industries net profit up 45 percent in Q2

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे