देश के 1% लोगों के पास 73 % लोगों से ज्यादा दौलत, 67% गरीबी रेखा के नीचे: रिपोर्ट

By कोमल बड़ोदेकर | Published: January 22, 2018 09:02 AM2018-01-22T09:02:17+5:302018-01-22T09:07:57+5:30

ऑक्सफैम की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में एक प्रतिशत लोगों के पास 82 फीसदी लोगों से भी ज्यादा पैसा है।

Oxfam published his annual survey report before the world economic forum meeting | देश के 1% लोगों के पास 73 % लोगों से ज्यादा दौलत, 67% गरीबी रेखा के नीचे: रिपोर्ट

देश के 1% लोगों के पास 73 % लोगों से ज्यादा दौलत, 67% गरीबी रेखा के नीचे: रिपोर्ट

भारत में बढ़ रही आर्थिक असमानता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश में एक प्रतिशत लोगों के पास 73 फीसदी लोगों  की आय से भी ज्यादा पैसा है। हाल ही में आई एक सर्वे रिपोर्ट में इस बात का जिक्र करते हुए कहा गया है कि भारत में 1 फीसदी लोग सबसे अमीर हैं इनके पास देश के 73 प्रतिशत लोगों की आय से भी ज्यादा पैसा है।  

वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की वार्षिक बैठक से ठीक पहले इंटरनेशन राइट्स समूह ऑक्सफैम द्वारा जारी की गई इस सर्वे रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में 67 प्रतिशत भारतीय लोग अब भी गरीबी रेखा रेखा के नीचे अपना जीवन यापन करने को मजबूर है। इन 67 फीसदी लोगों में महज 1 फीसदी ही ऐसे लोग है जिनकी आय में मामूली बढ़ोत्तरी हुई है। 

भारत के अलावा अगर इस सर्वे रिपोर्ट के आंकड़े वैश्विक स्तर पर देखें तो स्थिति और भी गंभीर दिखाई देती है। दुनिया भर की कुल आबादी में 3.7 फीसदी लोग सबसे गरीब है। दुनिया भर में 1 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जिनके पास कुल 82 फीसदी लोगों की आय से भी ज्यादा पैसा है। बीते साल की तुलना में देखें तो इन 82 फीसदी लोगों की इनकम में कोई वृद्धी दर्ज नहीं की गई है।

बता दें कि ऑक्सफैम फोरम हर साल विश्व आर्थिक मंच की वैश्विक बैठक से पहले अपनी विश्व स्तरीय आर्थिक और लैंगिक असामनता पर सर्वे रिपोर्ट जारी करता है। वर्ल्ड इकॉनोमी फोरम की बैठक में इस रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा की जाती है।

Web Title: Oxfam published his annual survey report before the world economic forum meeting

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे