हाइड्रोकार्बन की बहुत कम संभावनाओं की वजह से ओवीएल ने इजराइल का तेल ब्लॉक छोड़ा

By भाषा | Updated: September 6, 2021 14:22 IST2021-09-06T14:22:37+5:302021-09-06T14:22:37+5:30

OVL left Israel's oil block due to low hydrocarbon potential | हाइड्रोकार्बन की बहुत कम संभावनाओं की वजह से ओवीएल ने इजराइल का तेल ब्लॉक छोड़ा

हाइड्रोकार्बन की बहुत कम संभावनाओं की वजह से ओवीएल ने इजराइल का तेल ब्लॉक छोड़ा

नयी दिल्ली, छह सितंबर ओएनजीसी विदेश लिमिटेड (ओवीएल) के नेतृत्व वाले भारतीय गठजोड़ ने इजराइली जलक्षेत्र मे प्रवेश करने के तीन साल बाद वहां के अपतटीय तेल ब्लॉक को छोड़ दिया है क्योंकि वहां हाइड्रोकार्बन पाए जाने की संभावना "बहुत कम" थी।

भागीदारों के दो अधिकारियों ने कहा कि ओवीएल, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), ऑयल इंडिया लिमिटेड और भारत पेट्रो रिसोर्सेज लिमिटेड (बीआरपीएल) के गठजोड़ ने अपतटीय ब्लॉक-32 को छोड़ दिया है।

यह परियोजना दोनों की बढ़ती नजदीकियों का प्रतीक थी।

जनवरी 2018 में तत्कालीन प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की भारत यात्रा से पहले इजराइल के राष्ट्रीय अवसंरचना, ऊर्जा और जल संसाधन मंत्रालय ने अपतटीय ब्लॉक-32 के लिए भारतीय कंपनियों को मंजूरी दी थी।

इससे पहले तेल और गैस दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों का हिस्सा नहीं थे।

अधिकारियों ने कहा कि भारतीय भागीदारों ने उपलब्ध 2डी और 3डी भूकंपीय आंकड़ों के आधार पर हाइड्रोकार्बन संभावनाओं का आकलन किया और 28 मार्च, 2019 को इजराइल के पेट्रोलियम आयुक्त को एक रिपोर्ट सौंपी।

एक अधिकारी ने कहा, "हाइड्रोकार्बन की बहुत संभावनाओं के कारण गठजोड़ ने ब्लॉक को छोड़ने का फैसला किया और इजराइल के पेट्रोलियम आयुक्त को इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया गया। पेट्रोलियम आयुक्त ने इसे अपनी मंजूरी दे दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: OVL left Israel's oil block due to low hydrocarbon potential

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे