ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स से धोखाधड़ी मामले में पंजाब CM के दामाद पर केस दर्ज, पढें पूरा मामला

By स्वाति सिंह | Published: February 26, 2018 08:52 AM2018-02-26T08:52:11+5:302018-02-26T09:14:12+5:30

ओबीसी बैंक के मुताबिक 2011 में हापुर के सिम्भावली शुगर्स लिमिटेड ने गन्ना किसानों के लिए ऋण के रूप में मिले पैसों की धोखाधरी की। इसके साथ ही सीबीआई ने कुल 8 जगहों पर छापेमारी भी की है।  

Oriental bank of commerce file case against Simbhaoli Sugars Ltd, Punjab CM’s son-in-law among 13 booked for fraud | ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स से धोखाधड़ी मामले में पंजाब CM के दामाद पर केस दर्ज, पढें पूरा मामला

ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स से धोखाधड़ी मामले में पंजाब CM के दामाद पर केस दर्ज, पढें पूरा मामला

चंडीगढ़, 26 फरवरी: सीबीआई ने ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) से 97 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी के मामले में सिम्भावली शुगर्स लिमिटेड के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसके साथ ही कंपनी के सीएमडी और डायरेक्टर्स के खिलाफ भी ऐक्शन लिया है। ओबीसी बैंक के मुताबिक 2011 में हापुर के सिम्भावली शुगर्स लिमिटेड ने गन्ना किसानों के लिए ऋण के रूप में मिले पैसों की धोखाधरी की। इसके साथ ही सीबीआई ने कुल 8 जगहों पर छापेमारी भी की है। एएनआई की माने तो सिंभोली शुगर लिमिटेड ने ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स से 109.08 लाख करोड़ का कर्ज लिया है। इस पर सीबीआई ने बैंक की शिकायत पर केस दर्ज किया है।  सीबीआई ने अपनी जांच शुरू कर दी है।  



 

एजेंसी ने कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जीएस सी राव, सीएफओ संजय तापिया, कार्यकारी निदेशक गुरसीमरन कौर मान और पांच गैर-कार्यकारी निदेशक के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। बताया जा रहा है कि गुरपाल सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के दामाद हैं। 

यह भी पढ़ें: नीरव मोदी पीएनबी घोटाला: अरुण जेटली ने कहा NDA के शासन में आने के बाद कम हुआ राजनीतिक भ्रष्टाचार

बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक में हुए 11,300 करोड़ रुपये के घोटाले में हीरा कारोबारी नीरव मोदी की कथित संलिप्तता के खुलासे के बाद केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने चेतावनी दी है इसके साथ ही कहा है कि सरकार ऐसे लोगों से एक-एक पैसा वसूल करेगी। जेटली ने ऐसे लोगों को अर्थव्यवस्था पर दाग बताया है। वहीं सीबीआई ने कंपनी रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी और उसके बेटे राहुल को 3 हजार 695 करोड़ रुपये के लोन ना चुकाने के मामले में गिरफ्तार किया था। इन लोगों ने 7 बैंकों से कर्ज लेकर उसे नहीं चुकाया था।

Web Title: Oriental bank of commerce file case against Simbhaoli Sugars Ltd, Punjab CM’s son-in-law among 13 booked for fraud

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे