नोएडा में नया मोबाइल विनिर्माण कारखाना लगा रही है ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम

By भाषा | Updated: December 25, 2020 21:03 IST2020-12-25T21:03:25+5:302020-12-25T21:03:25+5:30

Optimus Infracom is setting up a new mobile manufacturing factory in Noida | नोएडा में नया मोबाइल विनिर्माण कारखाना लगा रही है ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम

नोएडा में नया मोबाइल विनिर्माण कारखाना लगा रही है ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र के लिए ठेके पर विनिर्माण करने वाली ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम नोएडा में मोबाइल विनिर्माण के लिए नया कारखाना लगा रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार कहा कि यह कारखाना फरवरी के शुरू में चालू होने की उम्मीद है।

कंपनी की योजना नोएडा में अपने एक भवन की कैलाश दर्शन हाउसिंग डेवलपमेंट (गुजरात) को बिक्री के जरिये 285 करोड़ रुपये जुटाने की है। इस राशि का इस्तेमाल मोबाइल विनिर्माण कारोबार, मौजूदा ऋण के भुगतान, ब्याज के बोझ को कम करने और अन्य सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।

ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम के चेयरमैन अशोक कुमार गुप्ता ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम नोएडा में एक नया विश्वस्तरीय कारखाना लगा रहे हैं। हमारा पुराना संयंत्र भी परिचालन में है, लेकिन अब ग्राहक नयी प्रौद्योगिकियां चाहते हैं। हमने नए संयंत्र के लिए नयी मशीनों का ऑर्डर दिया है। यह कारखाना एक फरवरी, 2021 से चालू होने की उम्मीद है।’’

ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम और विस्ट्रॉन संयुक्त रूप से एलजी, ब्लैकबेरी, एचटीसी, ओप्पो, वनप्लस और जियोफोंस के लिए अपने संयुक्त उद्यम ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स के जरिये मोबाइल फोन बनाती हैं। ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम ने अब ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स में विस्ट्रॉन की समूची हिस्सेदारी खरीद ली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Optimus Infracom is setting up a new mobile manufacturing factory in Noida

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे