अर्थव्यवस्थाओं में सुधार आने के साथ तेल उत्पादन बढ़ाएगा ओपेक
By भाषा | Updated: June 1, 2021 22:39 IST2021-06-01T22:39:13+5:302021-06-01T22:39:13+5:30

अर्थव्यवस्थाओं में सुधार आने के साथ तेल उत्पादन बढ़ाएगा ओपेक
फ्रैंकफर्ट, एक जून (एपी) तेल निर्यात देशों के संगठन (ओपेक) और सहयोगी उत्पादक देश तेल उत्पादन बढ़ाकर 21 लाख बैरल प्रतिदिन करेंगे। कुछ देशों में आर्थिक पुनरूद्धार को देखते हुए यह निर्णय किया गया है।
ओपेक और सहयोगी तेल उत्पादक देशों (ओपेक प्लस) के ऊर्जा मंत्रियों की मंगलवार को ‘ऑनलाइन’ बैठक में यह निर्णय किया है।
वास्तव में, ओपेक और संबद्ध उत्पादक देशों के सदस्य वैश्विक तेल बाजारों में परस्पर विरोधी दबावों से जूझ रहे हैं। एक तरफ जहां भारत जैसे कुछ देशों में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण मांग कम होने का अंदेशा है जबकि कुछ देशों में आर्थिक पुनरूद्धार हो रहा है जिससे मांग बढ़ने की उम्मीद है।
संगठन ने सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद तेल उत्पादन बढ़ाने का फैसला किया।
सऊदी अरब की अगुवाई में ओपेक तथा अन्य सहयोगी देशों को इस बात की चिंता है कि भारत जैसे देशों में कोविड-19 महामारी फैलने से वैश्विक मांग और कीमतों पर असर पड़ेगा। भारत प्रमुख तेल उपभोक्ता बाजार है।
तेल उत्पादक देशों ने 2020 में महामारी के कारण आयी नरमी को देखते हुए कीमतों को समर्थन देने के इरादे से उत्पादन में उल्लेखनीय कटौती की थी और अब उन्हें इस बात का निर्णय करना था कि तेल उत्पादन बढ़ाना बाजार के लिये कितना जरूरी है।
अमेरिका, यूरोप ओर एशिया में आर्थिक पुनरूद्धार से दूसरी छमाही में ऊर्जा मांग बढ़ने की उम्मीद है।
मंगलवार को वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 2.2 प्रतिशत बढ़कर 70.85 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया।
समूह की जून में 3,50,000 बैरल प्रतिदिन और जुलाई में 4,40,000 बैरल प्रतिदिन उत्पादन बढ़ाने की योजना है। साथ ही सऊदी अरब 10 बैरल की स्वैच्छिक कटौती में से धीरे धीरे उत्पादन बढ़ा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।