नयी दिल्ली, दो दिसंबर सार्वजानिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने अक्षय ऊर्जा क्षेत्र विशेष कर सौर ऊर्जा में अपनी मौजूदगी मजबूत करने के साथ स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं को बढ़ाने के लिए सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) के साथ एक समझौता किया है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर ओएनजीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुभाष कुमार तथा सेकी के प्रबंध निदेशक सुमन शर्मा ने हस्ताक्षर किए।
बयान में कहा गया, "यह समझौता ओएनजीसी और सेकी को सौर, पवन, सौर पार्क, इलेक्ट्रिक वाहन मूल्य श्रृंखला, हरित हाइड्रोजन समेत अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं में सहयोग के रूप में एक व्यापक ढांचा प्रदान करेगा।"
कंपनी ने कहा कि साझेदारी ओएनजीसी को अक्षय ऊर्जा, विशेष रूप से सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अपनी उपस्थिति मजबूत करने में सक्षम बनाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।