उर्जित पटेल के इस्तीफे पर रिजर्व बैंक बोर्ड के स्वतंत्र निदेशक एस गुरुमूर्ति ने कहा 'आश्चर्यचकित' हूं
By भाषा | Updated: December 10, 2018 20:43 IST2018-12-10T20:43:27+5:302018-12-10T20:43:27+5:30
स्वदेशी विचारक ने कहा कि उस बैठक के माहौल को देखते हुये ताजा घटनाक्रम और भी आश्चर्यचकित करता है।

उर्जित पटेल के इस्तीफे पर रिजर्व बैंक बोर्ड के स्वतंत्र निदेशक एस गुरुमूर्ति ने कहा 'आश्चर्यचकित' हूं
राष्ट्रीय स्वयं सेवक (आरएसएस) विचारक और रिजर्व बैंक निदेशक मंडल में स्वतंत्र निदेशक एस. गुरुमूर्ति ने रिजर्व बैंक गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे पर सोमवार को आश्चर्य जताया। उन्होंने कहा कि सरकार और केन्द्रीय बैंक के बीच विवादित मुद्दों पर जो तालमेल बनने जा रहा था उन कोशिशों के लिये उर्जित पटेल का इस्तीफ बड़ा झटका है।
गुरुमूर्ति ने पटेल के त्यागपत्र को ‘‘आश्चर्यचकित करने वाला’’ बताया और कहा कि उनकी (पटेल की) कमी खलेगी।
गुरुमूर्ति ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आरबीआई गवर्नर ने इस्तीफा दे दिया है यह खबर सुनकर मैं आश्चर्यचकित हूं।’’ उन्होंने कहा कि 19 नवंबर को हुई रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल की बैठक काफी बेहतर माहौल में हुई थी। ऐसे में गवर्नर के इस्तीफे की खबर आर्श्चचकित करने वाली है।
उन्होंने कहा कि निदेशक मंडल में शामिल सभी निदेशकों ने कहा कि मीडिया ने गलत धारणा बनाई है जबकि अंदरखाने चीजें पूरी तरह से अलग हैं।
स्वदेशी विचारक ने कहा कि उस बैठक के माहौल को देखते हुये ताजा घटनाक्रम और भी आश्चर्यचकित करता है।
एक अन्य ट्वीट में गुरुमूर्ति ने कहा, ‘‘मैंने उनके साथ व्यक्तिगत रूप से बातचीत करते हुये कई घंटे बिताये हैं। बातचीत में हमारे बीच व्यापक सहमति रही। कुछ क्षेत्र ऐसे भी थे जहां हमारे विचार नहीं मिलते थे पर हम उसे परस्पर समझते थे। विचारों में तालमेल बिठाने का जो प्रयास चल रहा था उसे उनके इस्तीफे से झटका लगेगा है।’’