ओमथिंग का भारत के स्मार्ट वियरेबल बाजार में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य

By भाषा | Updated: July 26, 2021 16:01 IST2021-07-26T16:01:08+5:302021-07-26T16:01:08+5:30

Omthing aims to capture 5% share in India's smart wearables market | ओमथिंग का भारत के स्मार्ट वियरेबल बाजार में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य

ओमथिंग का भारत के स्मार्ट वियरेबल बाजार में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य

नयी दिल्ली, 26 जुलाई उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड ओमथिंग का लक्ष्य अगले तीन साल में भारत के स्मार्ट वियरेबल बाजार में पांच प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल करने का है। कंपनी साथ ही अपनी उत्पादों की श्रृंखला का विस्तार और स्थानीय टीम को मजबूत करना चाहती है।

ओमथिंग चीन की उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी वनमोर की उप-ब्रांड है। कंपनी आने वाले वर्षों में भारत में एक विनिर्माण और अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) केंद्र भी स्थापित करना चाहती है।

वनमोर के उपाध्यक्ष (विदेश व्यापार) शेन हुई ने पीटीआई-भाषा से कहा, "हम भारत को उसकी आबादी, अर्थव्यवस्था और आय वृद्धि तथा प्रौद्योगिकी विकास की वजह से अपने सबसे बड़े बाजारों में से एक मानते हैं।"

उन्होंने कहा कि कंपनी ने पहले ही भारत में अपनी अनुषंगी का पंजीकरण करा लिया है और वह अब अपनी स्थानीय टीम का गठन करना शुरू करेगी।

ओमथिंग के उत्पादों में ऑडियो एक्सेसरीज, और स्मार्टफोन जैसे स्मार्ट वियरेबल उत्पाद शामिल हैं। इन उत्पादों की कीमत 500 रुपये से लेकर 8,000 रुपये के बीच है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Omthing aims to capture 5% share in India's smart wearables market

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे