ओला के जनरल काउंसिल चौधरी ने भी इस्तीफा दिया

By भाषा | Updated: November 15, 2021 22:16 IST2021-11-15T22:16:31+5:302021-11-15T22:16:31+5:30

Ola's General Counsel Choudhary also resigned | ओला के जनरल काउंसिल चौधरी ने भी इस्तीफा दिया

ओला के जनरल काउंसिल चौधरी ने भी इस्तीफा दिया

नयी दिल्ली, 15 नवंबर ऐप आधारित कैब सेवा देने वाली कंपनी ओला के जनरल काउंसिल संदीप चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

चौधरी नौ महीने पहले ही ओला के साथ जुड़े थे। इसके पहले वह नुवोको विस्टास कॉर्प के लिए काम कर रहे थे।

इस्तीफे के बारे में प्रतिक्रिया के लिए भेजे गए ईमेल का ओला ने कोई जवाब नहीं दिया।

चौधरी का इस्तीफा ऐसे समय आया है जब ओला के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) स्वयम सौरभ और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) गौरव पोरवाल भी हाल में इस्तीफा दे चुके हैं। अहम पदों पर बैठे इन लोगों के इस्तीफे ओला का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आने के पहले हुए हैं।

ओला इस वित्त वर्ष में अपना आईपीओ लाने की तैयारी में है। इसकी मंजूरी के लिए वह इसी तिमाही में बाजार नियामक के समक्ष आवेदन कर सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ola's General Counsel Choudhary also resigned

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे