अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर कारखाने को डिजिटल रूप दे रही ओला, एबीबी के साथ की भागीदारी

By भाषा | Updated: February 11, 2021 17:17 IST2021-02-11T17:17:30+5:302021-02-11T17:17:30+5:30

Ola partnering with ABB to digitize its electric scooter factory | अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर कारखाने को डिजिटल रूप दे रही ओला, एबीबी के साथ की भागीदारी

अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर कारखाने को डिजिटल रूप दे रही ओला, एबीबी के साथ की भागीदारी

नयी दिल्ली, 11 फरवरी ऐप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ओला ने तमिलनाडु में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर कारखाने में रोबोटिक्स और स्वचालन तकनीक के उपयोग के लिये वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी एबीबी के साथ भागीदारी की है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

ओला इस कारखाने में इलेक्ट्रिक स्कूटर विनिर्माण करेगी और आने वाले महीनों में इसके चालू होने की उम्मीद है।

बयान के अनुसार ओला पेंटिंग और वेल्डिंग प्रक्रिया समेत अपने कारखाने की प्रमुख विनिर्माण प्रक्रियाओं में एबीबी के स्वचालन प्रौद्योगिकी का उपयोग करेगी। साथ ही इसमें एबीबी के रोबोट का भी बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाएगा।

कंपनी के अनुसार, ‘‘ओला ने तमिलनाडु में अपने स्कूटर कारखाने में रोबोटिक्स और स्वचालन तकनीक के उपयोग के लिये वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी एबीबी के साथ भागीदारी की है।’’

ओला के कृत्रिम मेधा (एआई) तकनीकी से युक्त इस कारखाने में एबीबी के रोबोट को डिजिटल तरीके से जोड़ा जाएगा ताकि इसके प्रदर्शन, उत्पादकता और उत्पाद की गुणवत्ता को बेहतर बनाया जा सके।

समझौते की जानकारी देते हुए ओला के चेयरमैन और समूह सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) भाविश अग्रवाल ने बयान में कहा, ‘‘हमें रोबोटिक्स, मशीन स्वचालन और डिजिटल सेवाओं में वैश्विक कंपनी एबीबी के साथ भागीदार के रूप में जुड़ने की खुशी है। इन रोबोट व समाधानों को हमारे स्कूटर कारखाने में तैनात किया जायेगा।’’

उन्होंने, ‘‘...हम ऐसी वैश्विक विशेषज्ञता ला रहे हैं और साझेदारियां कर रहे हैं जिससे हमें रिकॉर्ड गति से कारखाने में कार्यों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी और आने वाले महीनों में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों को पेश कर सकेंगे।''

उल्लेखनीय है कि पिछले साल दिसंबर में ओला ने तमिलनाडु में 2,400 करोड़ रुपये के निवेश से इलेक्ट्रिक स्कूटर विनिर्माण कारखाना लगाने को लेकर राज्य सरकार के साथ समझौते की घोषणा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ola partnering with ABB to digitize its electric scooter factory

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे