Ola Electric launches 2023: ओला इलेक्ट्रिक ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1एक्स उतारा, जानें क्या है कीमत और फीचर्स
By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 15, 2023 18:00 IST2023-08-15T17:57:56+5:302023-08-15T18:00:02+5:30
Ola Electric launches 2023: ओला इलेक्ट्रिक ने मंगलवार को अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1एक्स पेश किया।

file photo
Ola Electric launches 2023: ओला इलेक्ट्रिक ने 15 अगस्त को तोहफा दिया है। ओला एस1एक्स ईवी स्कूटर लॉन्च किया है। ओला इलेक्ट्रिक के संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि ईवी खरीदना न केवल पर्यावरण के लिए अच्छा है, बल्कि यह आपके बटुए के लिए भी अच्छा है।
Ola S1X रेंज में तीन ई-स्कूटर हैं, Ola S1X (3KWH), Ola S1X (2KW) और Ola S1X + (3KWH)। कंपनी के एक बयान के मुताबिक, तमिलनाडु के कृष्णागिरि में स्थित ओला फ्यूचर फैक्टरी में संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी भवीश अग्रवाल ने कहा कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन संस्करणों में पेश किया जा रहा है।
Ola S1X (2KWH) की कीमत 89,999 रुपये है, स्कूटर की बुकिंग 15 अगस्त से शुरू होगी, जबकि डिलीवरी दिसंबर से शुरू होगी। साथ ही इस हफ्ते के अंदर इसे बुक करने वाले ग्राहकों को यह 79,999 रुपये में मिलेगा। Ola S1X (3KWH) की कीमत 99,999 रुपये है और स्कूटर की बुकिंग 15 अगस्त से शुरू होगी, जबकि डिलीवरी दिसंबर से शुरू होगी।
इस हफ्ते के अंदर इसे बुक करने वाले ग्राहकों को यह 89,999 रुपये में मिलेगा। इस बीच ओला S1X+ (3KWH) की कीमत 1,09,999 रुपये है और स्कूटर की बुकिंग 15 अगस्त से शुरू होगी, जबकि डिलीवरी सितंबर से शुरू होगी। साथ ही इस हफ्ते के अंदर इसे बुक करने वाले ग्राहकों को यह 99,999 रुपये में मिलेगा।
इन संस्करणों में दो किलोवाट और तीन किलोवाट के बैटरी लगी हुई हैं। अग्रवाल ने कहा कि दो किलोवाट की बैटरी वाले संस्करण की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये रखी गई है, लेकिन एक हफ्ते बाद इसकी कीमत बढ़कर 89,999 रुपये हो जाएगी।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग तत्काल प्रभाव से शुरू हो गई हैं और इनकी आपूर्ति दिसंबर से शुरू होंगी। इस ई-वाहन से 10-20 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है। इसके साथ ही ओला इलेक्ट्रिक ने एस1प्रो स्कूटर की दूसरी पीढ़ी को 1,47,499 रुपये की कीमत पर पेश किया।