ऑयल इंडिया तीन साल में राजस्थान में 30 नए कुओं की खुदाई करेगी

By भाषा | Updated: May 6, 2021 17:45 IST2021-05-06T17:45:34+5:302021-05-06T17:45:34+5:30

Oil India will excavate 30 new wells in Rajasthan in three years | ऑयल इंडिया तीन साल में राजस्थान में 30 नए कुओं की खुदाई करेगी

ऑयल इंडिया तीन साल में राजस्थान में 30 नए कुओं की खुदाई करेगी

जयपुर, छह मई सार्वजनिक कंपनी ऑयल इंडिया कच्चे तेल और गैस भण्डारों की खोज के लिए आगामी तीन साल में राजस्थान में 30 नए कुंओं की खुदाई करेगी।

राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऑयल इंडिया द्वारा तीन सालों में कच्चे तेल और गैस भण्डारों के लिए पेट्रोल खनन लाइसेंस और पेट्रोल उत्खनन लाइसेंस क्षेत्रों में करीब 30 और कुओं की खुदाई की जाएगी।

कंपनी के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में उन्होंने उनसे राज्य में उत्खनन और कच्चे खनिज तेल व गैस के उत्पादन कार्यों में तेजी लाने को कहा ताकि राज्य में प्राकृतिक गैस और खनिज तेल का उत्पादन बढ़ सके। उन्होंने कहा कि इससे विदेशी पूंजी की बचत के साथ ही राज्य सरकार के राजस्व में भी बढ़ोतरी और रोजगार का सृजन हो सकेगा।

उन्होंने बताया है कि ऑयल इण्डिया द्वारा राजस्थान के जैसलमेर और बीकानेर में प्रतिदिन 180 बैरल भारी तेल और 0.8 लाख क्यूबिक मीटर गैस का प्रतिदिन उत्पादन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऑयल इंडिया ने राज्य सरकार से बीकानेर-जैसलमेर और बीकानेर क्षेत्र में कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस की खोज कार्य लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। राज्य में इस समय ऑयल इंडिया को दो पेट्रोल खनन लाइसेंस व तीन पेट्रोल उत्खनन लाइसेंस दिए हुए हैं।

ऑयल इंडिया के राजस्थान फील्ड के अधिशाषी निदेशक एसके सिंह ने बताया कि जैसलमेर के तनोट में 1988 से उत्पादन किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oil India will excavate 30 new wells in Rajasthan in three years

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे