केंद्रीय लोक उपक्रमों की संपत्ति बाजार पर चढ़ाने के लिये मंगलवार को अधिकारियों की चर्चा

By भाषा | Updated: March 8, 2021 17:17 IST2021-03-08T17:17:04+5:302021-03-08T17:17:04+5:30

Officials' discussion on raising the property market of Central Public Enterprises on Tuesday | केंद्रीय लोक उपक्रमों की संपत्ति बाजार पर चढ़ाने के लिये मंगलवार को अधिकारियों की चर्चा

केंद्रीय लोक उपक्रमों की संपत्ति बाजार पर चढ़ाने के लिये मंगलवार को अधिकारियों की चर्चा

नयी दिल्ली, आठ मार्च वित्त मंत्रालय और नीति आयोग के अधिकारी मंगलवार को गैर-महत्वपूर्ण संपत्तियों की पहचान और प्रक्रियाओं को सुगम बनाने समेत उसे बजार पर चढ़ाने के उपायों पर गहन चर्चा करेंगे।

अधिकारियों ने कहा कि निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) और नीति आयोग के इस कार्यशाला में गैर-प्रमुख संपत्तियों की पहचान और उनकी तेजी से बिक्री के तौर-तरीकों पर विचार किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने कहा था कि तेल एवं गैस तथा बिजली क्षेत्र समेत सार्वजनिक उपक्रमों की बिना उपयोग या कम उपयोग वाली 100 संपत्तियों को बाजार पर चढ़ाया जाएगा। इससे 2.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश के अवसर सृजित होंगे।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021-22 के बजट भाषण में कहा था कि नये बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिये वित्त पोषण को लेकर सार्वजनिक ढांचागत संपत्ति को बाजार पर चढ़ाना महत्वपूर्ण विकल्प है।

उन्होंने कहा था, ‘‘पुरानी ढांचागत संपत्तियों के लिये एक राष्ट्रीय मौद्रीकरण पाइपलाइन की शुरूआत की जाएगी। साथ ही संपत्ति को बाजार पर चढ़ाये जाने के मामले में प्रगति पर नजर रखने और संबंधित सूचनाएं वास्तविक समय पर निवेशकों को उपलब्ध कराने के लिये ‘डैशबोर्ड’ की शुरूआत की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Officials' discussion on raising the property market of Central Public Enterprises on Tuesday

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे