ओडिशा सरकार खनन उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना करेगी

By भाषा | Updated: July 2, 2021 18:05 IST2021-07-02T18:05:12+5:302021-07-02T18:05:12+5:30

Odisha government to set up mining excellence center | ओडिशा सरकार खनन उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना करेगी

ओडिशा सरकार खनन उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना करेगी

भुवनेश्वर, दो जुलाई ओडिशा सरकार 42.50 करोड़ रुपये की लागत से राज्य के क्योंझर जिले में स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज को पृथ्वी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अनुसंधान उत्कृष्टता केंद्र के रूप में विकसित कर रही है।

अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गुरुवार को मुख्य सचिव एस सी महापात्र की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में इस मामले पर चर्चा हुई।

उन्होंने कहा कि भारत के खनिज केंद्र के रूप में राज्य की क्षमता को ध्यान में रखते हुए मुख्य सचिव ने कॉलेज को आईआईटी (आईएसएम) धनबाद की तर्ज पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित संस्थान के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा विभाग से भी सरकार से जरूरी मंजूरी के वासते एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने को कहा।

अतिरिक्त मूख्य सचिव पी के जेना ने सलाह दी कि इंस्टीट्यूट में एक भूविज्ञान प्रभाग भी होना चाहिये। उन्होंने विभाग से संस्थान के लिये मजबूत कोष की व्यवसथा करने को कहा ताकि उसमें शोध और विकास गतिविधियां की जा सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha government to set up mining excellence center

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे