ओडिशा ने सीमाई जिलों को छत्तीसगढ़ से आने वाले धान की खेप रोकने को कहा

By भाषा | Updated: November 16, 2020 23:42 IST2020-11-16T23:42:30+5:302020-11-16T23:42:30+5:30

Odisha asked border districts to stop consignment of paddy coming from Chhattisgarh | ओडिशा ने सीमाई जिलों को छत्तीसगढ़ से आने वाले धान की खेप रोकने को कहा

ओडिशा ने सीमाई जिलों को छत्तीसगढ़ से आने वाले धान की खेप रोकने को कहा

भुवनेश्वर, 16 नवंबर ओडिशा सरकार ने आठ सीमाई जिलों को कहा है कि वे छत्तीसगढ़ से आने वाले धान की खेप को राज्य में घुसने से रोकें, ताकि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का लाभ अनाधिकृत लोगों को नहीं मिल सके।

अधिकारियों ने कहा कि यह निर्देश जिन आठ जिले के कलेक्टरों को दिया गया है। इनमें बरगढ़, संबलपुर, बोलानगीर, कालाहांडी, नुआपाड़ा, झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़ और नबरंगपुर जिले शामिल हैं।

खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता कल्याण विभाग में अतिरिक्त सचिव बिजय कुमार प्रस्ती ने कहा कि खरीफ धान की खरीद सीमावर्ती जिलों में नवंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू हो गयी है। यह खरीद केवल पंजीकृत किसानों से ही उन्हें जारी किये गये टोकन के अनुसार की जानी चाहिये।

पिछले सप्ताह कलेक्टरों को लिखे पत्र में यह सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है कि अधिकृत समितियों और समूहों द्वारा खरीदे गये धान केवल वास्तविक पंजीकृत किसानों के ही हों। इसका लाभ किसी भी परिस्थिति में अनाधिकृत लोगों को नहीं मिलना चाहिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha asked border districts to stop consignment of paddy coming from Chhattisgarh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे