Ocior Energy: गुजरात में 40000 करोड़ रुपये का निवेश और 10400 रोजगार, जानें

By भाषा | Published: February 27, 2023 10:50 PM2023-02-27T22:50:04+5:302023-02-27T22:51:46+5:30

Ocior Energy India Private Limited: ओसियोर एनर्जी गुजरात के कच्छ जिले में प्रतिवर्ष 10 लाख टन हरित हाइड्रोजन और अमोनिया का उत्पादन करने के लिए 40,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

Ocior Energy India Private Limited Rs 40000 crore investment 10400 jobs in Gujarat | Ocior Energy: गुजरात में 40000 करोड़ रुपये का निवेश और 10400 रोजगार, जानें

प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से 10,400 रोजगार पैदा होने की उम्मीद है।

Highlightsपरियोजना वर्ष 2030 तक दो चरणों में पूरी होगी।प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से 10,400 रोजगार पैदा होने की उम्मीद है। हरित हाइड्रोजन और हरित अमोनिया परियोजनाओं का विकास करना है। 

अहमदाबादः गुजरात सरकार ने हरित हाइड्रोजन और हरित अमोनिया के उत्पादन के लिए 40,000 करोड़ रुपये के निवेश समझौते पर सोमवार को ओसियोर एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता किया। राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में इस समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर की जानकारी दी गई।

इसके अनुसार, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में यह समझौता हुआ। इस समझौते के तहत ओसियोर एनर्जी गुजरात के कच्छ जिले में प्रतिवर्ष 10 लाख टन हरित हाइड्रोजन और अमोनिया का उत्पादन करने के लिए 40,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह परियोजना वर्ष 2030 तक दो चरणों में पूरी होगी।

इससे प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से 10,400 रोजगार पैदा होने की उम्मीद है। संयुक्त अरब अमीरात के आबूधाबी ग्लोबल मार्केट में शुरू हुई ओसियोर हरित हाइड्रोजन और हरित अमोनिया के क्षेत्र की प्रमुख कंपनी है। इसका लक्ष्य भारत, पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका में चार गीगावाट क्षमता वाली हरित हाइड्रोजन और हरित अमोनिया परियोजनाओं का विकास करना है। 

Web Title: Ocior Energy India Private Limited Rs 40000 crore investment 10400 jobs in Gujarat

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे