एक हजार केंद्रीय विद्यालयों, दिल्ली के सरकारी स्कूलों को सौर ऊर्जा से रोशन करेगी ओकरिज एनर्जी

By भाषा | Updated: December 29, 2020 22:05 IST2020-12-29T22:05:03+5:302020-12-29T22:05:03+5:30

Oakridge Energy will illuminate one thousand Kendriya Vidyalayas, Delhi government schools with solar energy | एक हजार केंद्रीय विद्यालयों, दिल्ली के सरकारी स्कूलों को सौर ऊर्जा से रोशन करेगी ओकरिज एनर्जी

एक हजार केंद्रीय विद्यालयों, दिल्ली के सरकारी स्कूलों को सौर ऊर्जा से रोशन करेगी ओकरिज एनर्जी

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर सौर ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी ओकरिज एनर्जी ने मंगलवार को कहा कि उसने दिल्ली सरकार और केंद्रीय विद्यालय संगठन के साथ दिल्ली में स्कूलों को सौर ऊर्जा से रोशन करने के समझौते किये हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 2022 तक 1,000 संस्थानों को सौर ऊर्जा से लैस करने का लक्ष्य उसने रखा है।

उसने कहा, ‘‘ओकरिज एनर्जी ने दिल्ली में सौर ऊर्जा से लैस स्कूलों के लिये केंद्रीय विद्यालय और दिल्ली सरकार के साथ करार किया है।’’

कंपनी ने आगे कहा कि उसने हाल ही में दिल्ली में शिक्षा विभाग के 15 स्कूलों में सौर ऊर्जा की व्यवस्था की है। इसके साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी इरविन कॉलेज में 217 किलोवाट की सौर ऊर्जा परियोजना की भी उसने शुरुआत की है।

कंपनी ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना न केवल उन्हें स्वतंत्र होने में सक्षम बनाएगी, बल्कि बिजली के बिलों में भी पर्याप्त बचत करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oakridge Energy will illuminate one thousand Kendriya Vidyalayas, Delhi government schools with solar energy

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे