नुवोको विस्टाज को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम लाने के लिये सेबी से मंजूरी मिली

By भाषा | Updated: July 19, 2021 20:43 IST2021-07-19T20:43:14+5:302021-07-19T20:43:14+5:30

Nuvoco Vistas gets SEBI nod for initial public offering | नुवोको विस्टाज को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम लाने के लिये सेबी से मंजूरी मिली

नुवोको विस्टाज को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम लाने के लिये सेबी से मंजूरी मिली

नयी दिल्ली, 19 जुलाई निरमा समूह की इकाई नुवोको विस्टाज कॉरपोरेशन लि. को पूंजी बाजार नियामक सेबी से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी सीमेंट विनिर्माण से जुड़ी है।

विवरण पुस्तिका के अनुसार आईपीओ के तहत 1,500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही प्रवर्तक नियोगी एंटरप्राइजेज़ अपनी तरफ से 3,500 करोड़ रुपये के शेयर बिक्री के लिये रखेंगी।

नियामक के पास उपलब्ध सूचना के अनुसार नुवोको विस्टाज ने मई में आईपीओ के लिये प्रारंभिक दस्तावेज जमा किये थे। उसे 16 जुलाई को सेबी की टिप्पणियां प्राप्त हुई।

आईपीओ या अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) और राइट इश्यू लाने के लिये सेबी की टिप्पणी जरूरी होती है।

कंपनी आईपीओ के जरिये जुटायी गयी राशि का उपयोग कुछ कर्ज के भुगतान और कंपनी कार्यों में करेगी।

नुवोको विस्टाज सीमेंट बनाने वाली कंपनी है। उसकी एकीकृत क्षमता 2.232 करोड़ टन सालाना है। उसके 11 सीमेंट कारखाने तथा पांच ग्राइंडिंग इकाइयां और एक ब्लेंडिंग इकाई है।

पूर्व में लाफार्ज सीमेंट के नाम से चर्चित कंपनी के छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और हरियाणा में कारखाने हैं।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, जेएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्राइवेट लि. और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स आईपीओ के लिये मर्चेन्ट बैंकर होंगे। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध होंगे।

करसनभाई पटेल द्वारा गठित निरमा लि. विविध कारोबार से जुड़ा समूह है। कंपनी सर्फ, साबुन, सोडा एश, कास्टिक सोडा और अन्य रसायन के विनिर्माण से जुड़ी है।

कंपनी ने 2011 में शेयर बाजार से सूचीबद्धता समाप्त कर ली थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nuvoco Vistas gets SEBI nod for initial public offering

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे