नयी दिल्ली, 15 फरवरी स्वास्थ्य देखभाल से जुड़ी कंपनी न्यूरेका लि. के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को पहले दिन 5.73 गुना अभिदान मिला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार 100 करोड़ रुपये के सार्वजनिक निर्गम के तहत पेशकश के लिये रखे गये 14,01,595 शेयर के बदले 80,33,305 के लिये बोलियां आयीं।
गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 54 प्रतिशत और खुदरा निवेशकों के मामले में 31.22 गुना अभिदान मिला।
पेशकश के लिये आधार मूल्य 396 से 400 रुपये प्रति शेयर है।
पिछले सप्ताह न्यूरेका ने बड़े यानी एंकर निवेशकों से 44.55 करोड़ रुपये जुटाए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।